Friday, November 14, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: सहारनपुर में एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दो इंस्पेक्टर घायल

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी शातिर लुटेरा इमरान मारा गया। पुलिस के अनुसार बदमाश वेस्ट यूपी के कई जिलों—सहारनपुर, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में लूट और डकैती की वारदातों में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान दो थानाध्यक्ष भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक के हाथ में गोली लगी जबकि दूसरे की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। दोनों पुलिस अधिकारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बाइक लूटकर भाग रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाश की पहचान इमरान पुत्र रज्जाक निवासी सोंटा रसूलपुर, थाना थानाभवन, जिला शामली के रूप में हुई है।

एसएसपी के अनुसार, इमरान पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले दो वर्षों से सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती और अवैध असलहा रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो पिस्टल (.32 बोर), अठारह खोखे, दस जिंदा कारतूस, एक लूटी गई बाइक तथा एक अन्य बाइक बरामद की है, जिसका उपयोग वारदात में किया गया था। घटनास्थल पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन सहित कई अधिकारी पहुंचे और मौके की जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।पुलिस का कहना है कि मृत लुटेरे की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। उसके मारे जाने से वेस्ट यूपी में सक्रिय लुटेरों के गिरोह को बड़ा झटका लगा है। मृत बदमाश का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच जारी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में भी गाय-भैंस देंगी भरपूर दूध

सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के...

गेहूं बोने का उपयुक्त समय

रबी मौसम में गेहूं एक अत्यंत महत्वपूर्ण फसल है...

गेहूं की दस किस्मों से मिलेगी भरपूर पैदावार

गेंहू की किस्मों से सूखी और नम दोनों जमीनों...

चुनाव बिहार में हुआ, तोते दिल्ली के उड़े

हमारे हाथों में कहीं एक जगह ऐसी होती है...

समाज और शिक्षा के सरोकार

एक-दो नहीं कोई आधा दर्जन डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह...
spot_imgspot_img