- जकमर करते हैं हंगामा, महिलाओं का निकलना हुआ दूभर
जनवाणी संवाददाता |
बडौत : बडौत के मीरापुर रजवाहे की पटरी पर मजदूर पुल के पास अंधेरा होते ही शराबियों की महफिल सजनी शुरू हो जाती है। नशे की हालत में जमकर हंगामा करते हैं, महिलाओं का पटरी से निकलना दूभर हो गया है।पुलिस पूरी तरह से मामले की अनदेखी कर रही है।
बता दे कि मेरापुर रजवाहे की पटरी नगर के बीच से गुजरी है, जिस वाहन कम और पैदल लोग ज्यादा गुजरते हैं। पास में मजदूर पुल भी हैं, जिस सुबह से लेकर देर रात्रि तक लोगों का जमावड़ा रहता है। आलम यह हो रहा है कि रात्रि में अंधेरा होते ही बीच पटरी शराबियों की महफिल लगनी शुरू हो जाती हैं और देर रात्रि तक चलती है।
जिनमे से कुछ तो नशे में पटरी पर ही सो जाते हैं और बाकी हंगामा करते हैं, हालात ये हो जाते हैं कि महिलाओं का यहां से निकलना दूभर हो जाता हैं। हर रोज यही हाल रहता हैं पर पुलिस को इससे कोई लेना देना नहीं है। अगर कोई बड़ी घटना होती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।