Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

Sardaar Ji 3 Trailer: ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की झलक देख भड़के फैंस, विरोध के बाद मेकर्स का बड़ा फैसला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने बीते रविवार अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी किया, जिसने दर्शकों में उत्साह के साथ-साथ विवाद भी पैदा कर दिया है। ट्रेलर में पहली बार पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की झलक दिखाई दी, जिसके बाद फिल्म को लेकर भारत में विरोध की लहर उठ खड़ी हुई। विवाद की जड़ में है 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया, और एक बार फिर भारतीय जनमानस और संगठनों की ओर से पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग तेज़ हो गई। इसी संवेदनशील माहौल में ‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में हानिया आमिर की मौजूदगी पर सवाल उठे। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने इसे भारत में ना रिलीज करने का फैसला किया है।

भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म

दरअसल, रविवार देर रात एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर पोस्ट किया। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी और इसे केवल विदेशों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म विदेशी सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी। इसके साथ ही बता दें कि ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर भी भारत में दर्शकों के लिए यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। जब वीडियो चलाने का प्रयास किया जाता है, तो यह नहीं चलता है और संदेश में आता है कि इसे भारत में नहीं दिखाया जाएगा।

निर्माताओं को क्यो उठाना पड़ा ये कदम?

बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तानी मनोरंजन उद्योग पर कड़ा हमला किया था। इस कड़ी में सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत मे बैन करते हुए, उन्हें भारत में काम ना देने का भी फैसला किया गया था। इसके साथ ही कुछ कलाकारों ने भारत के बारे में जहर भी उगला था, जिसमें हानिया आमिर भी शामिल थीं। इसी कारण से उन्हें भारत में भारी विरोध झेलना पड़ा रहा है। इन सभी कारणों से ‘सरदार जी 3’ के फिल्म निर्माताओं को इस फिल्म को भारत में बैन करना पड़ा है।

फिल्म के बारे में

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ एक कॉमेडी, हॉरर-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अभिनता एक घोस्ट हंटर बने हैं।‘सरदार जी 3’ का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा, मानव विज, हानिया आमिर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img