- पीड़ित परिजनों ने दी तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बुधवार को सैनी गांव में एक बुजुर्ग की उस वक्त पीट पीटकर हत्या कर दी गई जब वह दुकानदार से उधार बीड़ी की मांग की। आरोप है कि दुकानदार ने बुजुर्ग के सिर पर डंडा मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस तहरीर लेकर जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बता दें कि इंचौली थानाक्षेत्र के सैनी गांव निवासी आकाश ने बताया कि 55 वर्षीय बृजपाल उसके पिता हैं और 21 अगस्त को गांव में स्थित एक दुकान पर उधार बीड़ी लेने गए थे। जहां उधार की बीड़ी को लेकर दुकानदार से कहासुनी हुई फिर दुकानदार ने बृजपाल के सिर पर डंडा मारा।
जिससे उन्हें गहरी चोट लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान बृजपाल की मौत हो गई। बृजपाल के पुत्र आकाश ने दुकानदार मानव के खिलाफ तहरीर दी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से दुकानदार मानव परिवार सहित घर में ताला बंदकर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
बुजुर्ग की मौत का रहस्य गहराया !
एक तरफ मृतक बुजुर्ग के परिजनों का दावा है कि दुकानदार ने बृजपाल के सिर पर डंडा मारा गया जिससे बृजपाल की मौत हो गई, हालांकि मृतक के परिजनों ने नामजद तहरीर इंचौली थाने को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से इंचौली पुलिस का दावा कुछ अलग कहानी बता रहा। इंचौली पुलिस के मुताबिक चिकित्सकों ने बताया है कि सिर में चोट नहीं थी।
दस्त और सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मौत हो गई, लेकिन तहरीर में दुकानदार पर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि एसपी देहात कमलेश बहादुर ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए मीडिया को बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ स्पष्ट नहीं है इसलिए विसरा सुरक्षित रखवा लिया गया है। इसकी जांच कराई जाएगी। फिर विसरा रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया का पालन होगा।
गायब दूध व्यापारी का शव नाले में मिलने से सनसनी
जानी खुर्द: मंगलवार की देर शाम से गायब दूध व्यापारी का शव नाले में मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गयी। कस्बा सिवालखास निवासी 28 वर्षीय खुशी मोहम्मद पुत्र गुलफाम मंगलवार की देर शाम करीब 10 बजे घर से डेरी पर कहकर बाइक से निकला था। खुशी मोहम्मद सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। खुशी के परिजनों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन कही कोई पता नहीं चला।
बुधवार देर शाम लोहड्डा के नाले में बाइक दिखाई दी तो ग्रामीणों ने उसे निकलने का प्रयास किया। जैसे ही ग्रामीण बाइक को नाले से निकाल रहे थे, उसके साथ एक शव भी दिखाई दिया। शव की पहचान सिवालखास के खुशी मोहम्मद के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।
सड़क पर पड़ा मिला पांच माह के बच्चे का भ्रूण
खरखौदा: बुधवार शाम लोहिया नगर स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल के सामने करीब पांच माह के भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर चौकी प्रभारी मुनेश शर्मा मौके पर पहुंचे और बच्चे के भ्रूण को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सड़क पर मिले बच्चे के भ्रूण की जांच पड़ताल कर डालने वाले का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा, साथ ही भ्रूण डालने वाले का पता लगाकर कार्रवाई की जायेगी।
अपहरण के आरोप में तीन साल का कारावास
मेरठ: न्यायालय अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम रामकिशोर पाण्डेय ने नाबालिग लड़की के अपहरण करने के आरोप में आरोपी अफजाल पुत्र जाकिर निवासी देहली गेट मेरठ को दोषी पाते हुए तीन वर्ष के कारावास व 5 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। सरकारी वकील नरेन्द्र चौहान व कुलदीप मोहन ने बताया कि वादी की लड़की कक्षा 10 की छात्र है जो 09 नवंबर 2020 को कॉलेज गयी थी और वहां से वापस नही लौटी थी।
परिवार द्वारा लड़की को काफी तलाश किया परन्तु उसकी जानकारी कहीं प्राप्त नही हो सकी। जिसके बाद पीड़िता के लापता होने की सूचना थाना देहलीगेट मेरठ में दे दी थी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के साथ पकडा था। न्यायालय में सरकारी वकील ने आरोपी के खिलाफ वादी सहित कई गवाह पेश किए। न्यायालय ने गवाहो व पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी को दोषी पाते हुए तीन साल के कारावास से दण्डित किया है।