Friday, December 6, 2024
- Advertisement -

अपर जनपद न्यायाधीश ने दिए बच्चो के सवालों के जवाब

  • जनता इंटर कॉलेज भोपा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनता इंटर कॉलेज भोपा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को बाल संरक्षण कानून एवं बाल अधिकारों की जानकारी दी गई।छात्रों के द्वारा कानून से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गए।

जनता इंटर कालेज भोपा के प्रांगण में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि अनिल कुमार अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर, संदीप कुमार राठी सदस्य बाल कल्याण समिति,पूनम शर्मा निदेशक चाइल्ड लाइन,पूजा नरुला प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर एवं सुशील कुमार सैनी थानाध्यक्ष भोपा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बाल अधिकारों एवं कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला जज अनिल कुमार ने बताया कि विधिक सेवा का किस प्रकार लाभ उठाएं एवं समाज के निम्न स्तर तक कैसे विधिक सेवा के बारे में जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एवं समाज में बढ़ती हुई कुरीतियों को कैसे रोका जाए उसके बारे में विस्तार से बताया और छात्रों को उनके भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र कैसे हम अपना जीवन बनाएं के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

जिला बाल कल्याण समिति सदस्य संदीप कुमार ने छात्रों को कोविड काल में जो भी बालक शून्य से 18 वर्ष के आयु वर्ग में अपने माता पिता को खो चुका हो,उसको मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि समाज में कोई भी बच्चा यदि अनाथ है और किसी बच्चे के माता पिता का पंजीकरण श्रम विभाग में हैं तो उनके बच्चों का सरकार द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक मुफ्त शिक्षा लाभ के अन्तर्गत प्रवेश ले सकते हैं।पूजा नरुला द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर अल्फावास सुविधा एवं महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार व घरेलू हिंसा आदि समस्याओं के बारे में बताया।पूनम शर्मा द्वारा बच्चों के लिए बनाई गई हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तार से बताया। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने समाज में बढ़ रहे साइबर अपराध से कैसे बचा जाए व क्या पुलिस कार्यवाही की जाए के लिए जागरूक किया एवं साइबर अपराध के बारे में प्रशासन द्वारा 1930 हेल्पलाइन के बारे में बताया। सामाजिक संस्था शमा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील मलिक द्वारा कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी संवाद में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राकेश कुमार व संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार ने किया। कार्यक्रम में स्टॉप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौरव मलिक, नासिर, शिवम, विजय, राज कुमार, दीपक चौधरी, रजनी पंवार, एवं सामाजिक संस्था के सदस्य सृष्टि सिंह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ के युवक की मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता | बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के...
spot_imgspot_img