Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutउप राष्ट्रपति, सीएम के प्रस्तावित दौरे पर प्रशासन तैयारी में जुटा

उप राष्ट्रपति, सीएम के प्रस्तावित दौरे पर प्रशासन तैयारी में जुटा

- Advertisement -
  • 11 से सीसीएसयू में होने वाले आयोजन में उप राष्ट्रपति, सीएम करेंगे शिरकत
  • डीएम समेत आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में 11 से 13 मार्च तक होने वाले आयुर्वेद महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत डीएम और एसएसपी ने आयोजन स्थल चौधरी चरण सिंह विवि का निरीक्षण किया। उन्होंने इस आयोजन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के भाग लेने के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी।

गौरतलब है कि दैनिक जनवाणी ने चार मार्च के अंक में इस आयोजन के बारे में पहले ही रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसकी पुष्टि करते हुए सोमवार को डीएम दीपक मीणा ने अधिकारियों की टीम के साथ चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एडीएम वित्त पंकज वर्मा, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन के महामंत्री राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डा. ब्रज भूषण शर्मा इस आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में तीन दिन तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिसमें देश भर की प्रसिद्ध कंपनियों के अलावा प्रदेश और जनपद के औषद्यि निर्माता भी शामिल होंगे। इन तीन दिनों में जहां विभिन्न स्टाल और ज्ञानवर्धक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, वहीं निशुल्क रोगियों का परीक्षण और दवाई वितरण का आयोजन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए पंजीकरण शनिवार तक किए जाएंगे। डा. ब्रज भूषण शर्मा के अनुसार 11 मार्च को इस आयुर्वेद महाकुंभ का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 12 मार्च को प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भाग लेंगे। जबकि 13 मार्च को समापन समारोह में केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय की ओर से देश भर में पांच इस प्रकार के बड़े आयोजन किए गए हैं। जिनमें से एक उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी रखा गया है। उनका कहना है कि मेरठ में इस प्रकार का यह आयोजन पहली बार होने जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments