Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्रवेश पोर्टल की कमियां दूर होने के बाद कॉलेजों में शुरू हुए...

प्रवेश पोर्टल की कमियां दूर होने के बाद कॉलेजों में शुरू हुए प्रवेश

- Advertisement -
  • पहली मेरिट से चार तक होंगे एडमिशन शनिवार को जारी की जाएगी दूसरी मेरिट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पोर्टल की कमियां दूर होने के बाद बुधवार को दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की कॉलेजों में लाइन लगी रही। एडेड कॉलेजों में अभ्यर्थियों की संख्या देख पाठ्यक्रम के हिसाब से प्रवेश समिति लगाई गई।

शनिवार को विवि दूसरी कटआॅफ जारी करेगा। सोमवार से आवेदन की गलतियां सही करने का अभ्यर्थी को मौका मिलेगा ताकि वह सीधे प्रवेश ले सकें। विवि पोर्टल से आॅफर लेटर डाउनलोड नहीं होने की वजह से मंगलवार को एडेड कॉलेजों में दाखिला नहीं हो सके।

27 2

इंजीनियरों ने खामी को दूर कर दिया जिसकी वजह से बुधवार सुबह से कटआॅफ में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आॅफर लेटर डाउनलोड करके अपने-अपने आवंटित कॉलेजों में दाखिला लेने पहुंचे। इस वजह से सुबह 10 बजे से कॉलेजों में दाखिला लेने वालों की अच्छी खासी भीड़ रहीं।

विवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को 15144 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। उन्होंने बताया कि शनिवार तक कॉलेजों के स्नातक में प्रवेश की दूसरी कटआॅफ जारी कर देगा। सोमवार को आवेदन के समय हुई गलतियों में सुधार के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। अभ्यर्थी आॅनलाइन गलती सुधार करेंगे और फिर इनका सीधे प्रवेश हो सकेगा।

बीएड परीक्षा के आंतरिक अंक जल्द से जल्द पोर्टल पर करें अपलोड

बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए जल्द ही काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश ने 27 जुलाई को निर्देश जारी कर कहा है कि बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 की काउंसिलिंग के चलते स्नातक अंतिम सेमेस्टर या वर्ष के परीक्षा परिणाम प्रत्येक दशा में 10 अगस्त तक घोषित करने हैं। इसके चलते परीक्षा नियंत्रक ने कॉलेजों के प्राचार्यों से कहा है कि आंतरिक, प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर हर हाल में तीन दिन में अपलोड कर दें।

26 2

अंक की दो प्रतियां विवि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि आंतरिक, प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा के अंकों के अभाव में किसी छात्र-छात्रा का परिणाम घोषित नहीं होता है या छात्र 2023-25 की काउंसलिंग में सम्मिलित नहीं हो पाता है, तो इसका दायित्व संंबधित कॉलेज प्राचार्य का होगा। वही बीए बीएड व बीएलए पाठ्यक्रम में चतुर्थ वर्ष में ही प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाएं निर्धारित हैं।

अधिकृत एजेंसी द्वारा त्रुटिपूर्ण डाटा उपलब्ध कराने के कारण प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए भी परीक्षकों की सूची संबंधित कॉलेजों को प्रेषित कर दी गयी है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि बीए बीएड व बीएलए पाठ्यक्रम की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाओं के लिए त्रुटिवश जारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के परीक्षकों की सूची निरस्त कर दी ह। प्राचार्य नामित परीक्षकों से चतुर्थ वर्ष की प्रयोगात्मक मौखिक परीक्षा कराकर अंक पोर्टल पर अपलोड करके दो प्रतियां विवि को उपलब्ध करवाएं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments