जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: सोमवार की रात्रि खानपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन घरों को निशाना बनाते हुए सेफ की तिजोरी के ताले तोड़कर करीब पचास तोले सोने व दो किलों चांदी के जेवर सहित लाखों की नगदी चोरी कर फरार हो गए।घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। वही घटना से आक्रोशित पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने सिवाल चौकी पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कार्यवाही की मांग सहित घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।
सोमवार की रात्रि खानपुर गांव निवासी सुनील पुत्र जयपाल सिंह अपनी पत्नी दयावती अपने भाई पिंटू मां सहित बच्चों के साथ घर में सोये हुए थे। सुबह हल्की बूंदाबादी व ठंड के चलते कुछ देरी से सात बजे सो कर उठे थे कि देखा कमरे के ताले टूटे हुए है।सुनील आदि ने कमरे में झांक कर देखा तो घर में रख्खी सेफ का भी ताला टूटा हुआ हैं।सुनील आदि ने बताया कि घर में रक्खे करीब सतरह तोले सोने के जेवरात,डेढ़ किलो चांदी के जेवरात व करीब तीस हजार रुपए घर से बदमाशों ने चोरी कर लिए।घटना को जैसे ही परिवार के ही सतेंदर पुत्र श्रीपाल व परिजनों को बताई तो उन्होंने भी घर व सेफ के ताले टूटे होने की जानकारी दी सत्येंद्र ने बताया कि उनके यहां से भी करीब सतरह तोले सोने,एक किलो चांदी व पंद्रह हजार की नगदी बदमाशों ने चोरी कर ली।ग्रामीण अभी जानकारी कर ही रहे थे कि विनीत पुत्र अनिरुद्ध के यहां से बदमाशों ने बारह तोले सोने,चांदी के जेवरात व हजारों की नगदी चोरी, पास के ही मोनू पुत्र चांदवीर के यहां से भी लाखों के सोने चांदी के जेवरात पर भी बदमाशों ने हाथ साफ किया।इसी बीच जितेंद्र पुत्र सुखबीर सुनील पुत्र जयपाल के यहां रोने पीटने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो पता चला कि बदमाशो ने उनके सेफ, संदूकों के ताले तोड़कर वहां से बीस तोले सोने,एक किलो चांदी व लाखों की नगदी चोरी कर ली।पीड़ित परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार वालों से सिलेवार जानकारी प्राप्त की। सिवाल चौकी प्रभारी विपिन गौतम ने बताया कि घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा।