- महाराजा अग्रसेन की महाआरती में किया प्रतिभाग
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: महाराजा अग्रसेन की जयंत पर शनिवार की रात्रि में शहर के मिल रोड स्थित अग्रसेन पार्क पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा दीये जलाकर पार्क को रोशन किया गया। इस दौरान बैंडबाजों के साथ महाराजा अग्रसेन की आरती की गई। फिर, प्रसाद वितरित किया गया।
शनिवार देर शाम शहर के मिल रोड स्थित अग्रसेन पार्क में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर दीपक जलाए गए। इस दौरान विधि विधान के साथ महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई। साथ ही, बैंडबाजों के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में शहर तथा आसपास के क्षेत्र से वैश्य समाज के लोगों ने पहुंचकर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, अजय संगल, बीना अग्रवाल, अंजलि, पंकज गुप्ता, सुमित बंसल, अशोक गोयल, संगीत गोयल, रोबिन गर्ग, सपन मित्तल, संदीप मित्तल, राजीव गर्ग, नीरज संगल, सुधीर मित्तल, अमित मित्तल आदि मौजूद रहे।