- अहिल आलम द्वितीय और हिमांशी तृतीय स्थान पर रहे
जनवाणी संवाददाता |
शामली: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। उसके बाद विजेताओं को एक समारोह में सम्मानित किया गय।
रविवार को करनाल रोड स्थित एमएस फार्म में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक एवं प्रदेश महासचिव सत्यम सैनी ने प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि आनलाइन प्रतियोगिता में जनपद शामली से करीब 3500 बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमें 80 प्रतिभागी विजेता रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सृष्टि शर्मा, अहिल आलम तथा तृतीय स्थान पर हिमांशी शर्मा रहीं। विजेताओं को क्रमश: लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट प्रदान किए गए। इनके अलावा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20-20 विजेताओं को बैग, कप और फोल्डर प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशोर पारचा ने की।
कार्यक्रम में धर्मेन्द्र काम्बोज, हितेन्द्र खैवाल, प्रवीन तरार, चरण सिंह पुंडीर, ब्रह्मपाल, मुस्तकीम, अश्वनी शर्मा, ब्रजपाल राणा, संजीव शर्मा, चाहीराम सिंह, बिजेन्द्र तोमर, धर्मवीर, राजेश सैनी, सुमित आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता परिणाम को लेकर उठे सवाल
कांग्रेस के राष्ट्रीयय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया था। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराना था।
प्रतियोगिता में शामली जनपद के 5 छात्र-छात्राओं ने प्रथम रैंक हासिल की थी जिसके बाद तय किया गया था कि इन्हीं 5 छात्र-छात्राओं में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का चयन लक्की ड्रा द्वारा पर्ची निकालकर किया जाएगा। रविवार को एमएस फार्म पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जितनी पारदर्शिता से आयोजित की गई थी, पुरस्कार वितरण को लेकर उतने ही सवाल खड़े हो गए।
प्रतियोगी छात्रों का आरोप था कि छठीं रैंक प्राप्त करने वाली एक छात्रा का नाम सिर्फ इसलिए लक्की ड्रा में शामिल कर तृतीय पुरस्कार प्रदान कर दिया गया क्योंकि वो शहर कांग्रेस के एक नेता के स्कूल की छात्रा रही हैं। इतना ही नहीं, मथुरा जनपद से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली एक छात्रा का नाम वहां के लक्की ड्रा में नहीं आया तो शामली जनपद के लक्की ड्रा में शामिल कर पुरस्कार दे दिया गया।
पुरस्कर वितरण आयोजन में जहां प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले 5-छात्राओं में से विजेताओं का चयन किया जाना था लेकिन आयोजकों ने अपने लोगों को खुश करने के लिए 10 प्रतिभागियों को लक्की ड्रा में शामिल कर अपने नजदीकियों को पुरस्कार वितरित कर बाकी को सांत्वना के रूप में बिना नाम लिखे कोरे प्रमाण पत्र बांटकर बता दिया कि अभी भी कांग्रेस अपनों से बाहर नहीं निकली हैं। दूसरी ओर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक सैनी ने प्रतियोगिता में पूरी शुचिता और पारदर्शिता बरते जाने का दावा करते हुए किसी भी तरह के भेदभाव से इंकार किया है।