- अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण परिषद का धरना
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के विरुद्ध अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निवारण परिषद का तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन धरना प्रदर्शन पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया तथा कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।
केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के के खिलाफ धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने धरनारत कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया तथा कृषि बिल वापस लेने बिजली के बिल हरियाणा में पंजाब के समकक्ष करने तथा गन्ना मूल्य भुगतान मय ब्याज कराने की मांग की। इस अवसर पर तेजपाल गुर्जर ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरना-प्रदर्शन करने वालों में धर्मेंद्र काम्बोज, जसवीर, अश्वनी शर्मा, पप्पू नायक, साधु गुज्जर, धर्मवीर शर्मा, किरण पाल, बनारसी, हरपाल कश्यप, मानसिंह, बिजेंद्र, लाल सिंह आदि शामिल रहे।