जनवाणी ब्यूरो|
नई दिल्ली: अगस्त्य नंदा जो हाल ही में फिल्म ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ अपना डेब्यू कर रहे है। हाल ही में हुए फिल्म के भव्य प्रीमियर में ‘द आर्चीज’ की पूरी स्टार कास्ट को देखा गया। तो वही मीडिया ने प्रमोशन के दौरान अगस्त्य से पूछा कि क्या वे किसी सोशल मीडिया साइट पर हैं? इस पर उनका जवाब था, ‘नहीं’।
ऐसे में आगे उनसे पूछा गया क्या कोई खास वजह है, जो कि वे सोशल मीडिया से दूर रहते हैं? इस पर अगस्त्य ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि सोशल मिडिया पर क्या पोस्ट करना चाहिए और क्या नहीं? मुझे न तो फोटो के एंगल की समझ है और न ही ये पता है कि किस तरह के फोटो पोस्ट करने चाहिए और किस तरह के नहीं।’
अगस्त्य ने इस बात का भी खुलासा किया कि पहले सोशल मिडिया पर उनका एक प्राइवेट अकाउंट था, जिसमें करीब 20,000 फॉलोअर्स थे। एक दिन उन्होंने सोचा कि चलो अब अकाउंट को पब्लिक किया जाए और लोगों को बताया जाए कि हीरो की एंट्री हो चुकी है।
अगस्त्य ने एक फोटो कोलाज बनाया और उसे पब्लिक करके पोस्ट कर दिया। फोटो पोस्ट करते ही उनके 20,000 फॉलोअर्स घटकर 800 हो गए और थोड़ी ही देर में 500 रह गए थे। तब अगस्त्य ने फैसला लिया कि वे सोशल मिडिया से दूर ही रहेंगे।
बता दें कि मंगलवार रात मुंबई में फिल्म ‘द आर्चिज’ का प्रीमियर हुआ। यहां बच्चन परिवार और नंदा परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए।
हर तरफ अगस्त्य नंदा की तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि ‘द आर्चीज’ में अगस्त्य के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्री देवी की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू कर रही हैं। ये फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1