नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड जगत की बहुचर्चित फिल्म एनिमल दिन प्रतिदिन आंकड़े पार कर रही है। वहीं, फिल्म के कलाकारों के अभिनय भी लोग बेहद पंसद कर रहे हैं। जहां फिल्म ने बीते दिनों 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं एक बार फिर फिल्म के नए आंकड़े सामने आए हैं। फिल्म को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में प्रशंसा मिल रही है। रणबीर कपूर की एक्टिंग लोगों को खूब भा रही है।
500 करोड़ रुपये की दहलीज छू ली
रिर्पोट्स के अनुसार, बीते दिन यानि बुधवार को फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया और वर्ल्डवाइड इसने 500 करोड़ रुपये की दहलीज छू ली है। हालांकि भारत में ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। दरअसल, वीकेंड्स पर यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।
वर्ल्डवाइड 116 करोड़ से अधिक का कारोबार किया
बताया जा रहा है कि, ‘एनिमल’ ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 116 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म के कलेक्शन में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक ‘एनिमल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 588.5 करोड़ रुपये हो गया है। रणबीर की फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 312.96 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।