- व्यापारी सुरक्षा फोरम का व्यापारियों से कैमरे लगवाने का आह्वान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक में व्यापारियों ने जनपद में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बढ़ रही चोरियों एवं व्यापारियों से लूटपाट की घटनाओं पर रोष प्रकट किया। फोरम ने पुलिस से रिहायशी एवं बाजारों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने की मांग की। साथ ही, व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने का आहवान किया।
शनिवार को शहर के गऊशाला रोड स्थित व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा के प्रतिष्ठान पर फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष संजय संगल ने कहा कि नगर व देहात के क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बढ़ रही चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं से व्यापारियों को नुकसान हुआ है, जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है।
कोरोना काल के कारण लंबे समय से व्यापार में मंदी छाई हुई थी। अब व्यापारियों को काफी उम्मीद है। ऐसे समय में व्यापारियों की दुकानों पर अधिक सामान रहता है। लेकिन लगातार होने वाली चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को रात्रि में गश्त बढ़ाने और व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनका निकाकरण प्राथमिकता पर कराने की मांग की। उन्होंने सभी व्यापारियों से भी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की अपील की। प्रदेश मंत्री श्रीपाल गोयल ने कहा कि योगी सरकार में चोरी, लूट एवं गुंडागर्दी की घटनाओं पर लगाम लगी है लेकिन ऐसी घटनाओं से सरकार पर उंगली उठती है।
इस अवसर पर इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा, जिला मंत्री मुकेश जांगिड, रूपेश गुप्ता, सुरेश मित्तल, राजकुमार बंसल, देवराज उपस्थित रहे।