जनवाणी संवाददाता |
कांधला: एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने कांधला नगर पालिका कार्यालय के लिपिक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लिपिक से एंटी करप्शन की टीम थाने में पूछताछ कर रही है।
क्षेत्र के गांव राजपुर छाजपुर निवासी ठेकेदार कपिल सिंह ने एंटी करप्शन की टीम को कुछ दिन पहले नगर पालिका परिषद के लिपिक अकरम अंसारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। शुक्रवार को टीम पीड़ित कपिल सिंह के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय में पहुंची।
इसके बाद टीम ने 500-500 के नोट पर फिनोफथलीन लगाकर पीड़ित को दिए। इसके बाद कपिल सिंह ने लिपिक अकरम अंसारी को 50 हजार रुपए रिश्वत दी। टीम ने मौके पर ही लिपिक अकरम अंसारी को रंगे हाथों दबोच लिया। टीम आरोपी को थाने को लेकर कांधला थाने लेकर आई।
आरोपी लिपिक से एंटी करप्शन टीम के द्वारा पूछताछ की जा रही है। वही ठेकेदार कपिल सिंह के द्वारा अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार व लिपिक अकरम अंसारी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।