- टीम ने स्कूल के आसपास घूम रहे युवाओं से पूछताछ की
जनवाणी संवाददाता |
कैराना/शामली: एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने सुबह के समय शहर और देहात क्षेत्र में स्कूल-कॉलेजों के आसपास अभियान चलाकर बिना वजह घूम रहे लड़कों से पूछताछ की। वहीं स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को जागरुक भी किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम गठित है जिसमें महिला व पुरूष पुलिसकर्मी सादी वर्दी में कार्य करते हैं।
शुक्रवार की सुबह शामली कोतवाली की एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने शहर के मिल रोड, हनुमान रोड, जैन कन्या इंटर कॉलेज, कैराना रोड आदि स्कूल-कॉलेजों के आसपास अभियान चलाया। सादी वर्दी में टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने अनावश्यक घूम रहे युवाओं को रोककर उनसे पूछताछ की।
कई युवक तो पुलिसकर्मी भाँपकर वहां से भागते भी नजर आए। वहीं टीम ने छात्र-छात्राओं को रोककर उनसे टीम की कार्रवाई तथा सुरक्षा संबंधी फीडबैक भी लिया। साथ ही छात्राओं को किसी से नहीं डरने और डटकर सामना करने के प्रति जागरुक किया। उधर, कैराना कस्बे में भी एंटी रोमियो स्क्वायड ने कस्बे के समस्त स्कूल कॉलेजों में पहुंचकर छात्राओं को जागरुक किया।
महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी तथा छात्राओं को बताया कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व उनके साथ छेड़छाड़ या उनका पीछा करता है तो परिजनों के साथ ही पुलिस को भी तुरंत सूचना दें। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही एंटी रोमियो टीम ने स्कूलों के बाहर बेवजह घूमने वाले युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ की तथा कड़ी हिदायत देकर वहां से भगाया।