Saturday, September 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेरठ: कावड़ियों की सुविधा के लिए हुआ ऐप लॉन्च, एक क्लिक में...

मेरठ: कावड़ियों की सुविधा के लिए हुआ ऐप लॉन्च, एक क्लिक में पाएंगे होटल

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रत्येक वर्ष लगभग 2.5 करोड़ कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जनपद मेरठ से गुजरते हैं। कावंड यात्रा के दौरान कई बार अपरिहार्य घटनायें घटित हो जाती हैं, जिससे कांवड़ियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इसको मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एक मोबाइल ऐप विकसित कराई गई है। जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान सभी कांवड़ियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस मोबाइल ऐप (sugamkawadmeerut.com) के माध्यम से कांवड़ियों को एक क्लिक मात्र से ही कांवड़ मार्ग पर चिकित्सा कैम्प / सहायता पुलिस सहायता, प्रशासनिक अधिकारियों के दूरभाष नम्बर, खान-पान के लिये होटल / ढाबों, शौचालयों एवं सीएनजी / पैट्रोल पम्प की लोकेशन प्राप्त हो जाएगी। जिससे कांवड़ियों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments