Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh Newsखुशखबरी! कांवड़ियों के लिए आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

खुशखबरी! कांवड़ियों के लिए आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली:  बीते दिन यानि मंगलवार से हरिद्वार में कांवड़िओं का कांवड़ मेला शरू हो गया है। इसी के मद्देनज़र भोले के भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

बताया जा रहा है की आज बुधवार से इनका संचालन शुरू होने जा रहा है। बता दें कि यह स्पेशल ट्रेनें 20 जुलाई तक हरिद्वार से दिल्ली के बीच चलेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार, मेला स्पेशल ट्रेन शामली डेमू एक्सप्रेस स्पेशल बुधवार रात आठ बजे से दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। जबकि, अगले दिन यानी छह जुलाई को दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर यह ट्रेन हरिद्वार से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

दोपहर दो बजे हरिद्वार से दिल्ली के लिए

साथ ही सहारनपुर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी आज शाम चार बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। अगले दिन यह ट्रेन दोपहर दो बजे हरिद्वार से दिल्ली के लिए निकलेगी।

हरिद्वार दिल्ली के बीच सभी स्टेशनों पर मेला स्पेशल ट्रेनें दो मिनट अतिरिक्त रुकेंगी। रेलवे के अनुसार भीड़ बढ़ने पर इसके अलावा भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। जबकि, कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी चलाए जाएंगे।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments