Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatसिंचाई एवं जल संसाधन के नलकूप चालकों को नियुक्ति-पत्र दिए

सिंचाई एवं जल संसाधन के नलकूप चालकों को नियुक्ति-पत्र दिए

- Advertisement -
  • मिशन रोजगार के अंतर्गत नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थियों के खिले चेहरे
  • एनआईसी में सांसद ने कहा राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने में प्रतिबद्ध

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में बुधवार को मिशन रोजगार के अन्तर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित नलकूप खड़ बागपत में नवचयनित 19 चालकों को नियुक्ति पत्र सांसद व डीएम ने वितरित किए। साथ ही उनसे अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ करने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट एनआईसी में सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और इनको पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। नलकूप खंड पश्चिम बागपत में बिहार के सनी कुमार, संतोष यादव दो चयनित अभयर्थी भी अपनी राजकीय सेवा जनपद बागपत में देंगे और जिसमें तीन युवतियों का भी नव चयनित नलकूप चालक के पद पर नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति पत्र लेने वालों में नेहा शर्मा, रश्मि सक्सैना, डिंपल देवी और संजीव कुमार, दीपक पाल, धीरज वाना, राहुल गौतम, धीरज मिश्रा, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, इंद्रजीत कुमार, कमलेश कुमार, प्रमीत कुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, विपिन अवस्थी को नियुक्ति पत्र दिए गए। एनआईसी में नियुक्ति पत्र पाने वाले यर्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा राजकीय सेवा में कर्मठता के साथ अपनी राजकीय सेवा दें उन्होंने कहा सरकारी नौकरी का सम्मान करना चाहिए, जो आपको दायित्व दिए गए हैं उनको सत्य निष्ठा के साथ कटिबंध होकर पालन करें और किसानों के हित में अपनी सेवा दे।

डीएम शकुन्तला गौतम ने कहा नलकूप चालकों का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा के माध्यम से किया गया है। राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के सभी प्रयास कर रही है।

इसी क्रम में सरकारी भर्तियां भी की जा रही हैं। सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गईं है और दी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता नलकूप संजय वर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई संजीव चौधरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments