- स्कूल संचालकों की बैठक में गाइडलाइन पर विचार विमर्श
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: मवाना-फलावदा मार्ग पर स्थित फ़ैज़-ए-आम इंटर कॉलेज नगला हरेरु में आयोजित स्कूल संचालकों की बैठक में कोविड-19 को लेकर शासन की गाइड लाइन पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर सजग रहने का संकल्प लिया गया।
शनिवार को क्षेत्रीय विद्यालय उत्थान समिति के तत्वावधान में फ़ैज़-ए-आम इंटर कॉलेज नगला हरेरू प्रांगण में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष प्रधानाचार्य बाबूराम धामा ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाना कठिन है लेकिन बेहद ज़रूरी है।
अभिभावक फीस को लेकर चालाकी दिखा रहे हैं। स्कूल संचालक ख्याल रखें कि अभिभावक की मनमानी का खामियाजा विद्यार्थियों को न भुगतना पड़े।बैठक में तय किया गया कि स्कूल में संक्रमित होने वाले विद्यार्थी को कक्षा के ग्रुप से अलग रखकर उसके उपचार की समुचित व्यवस्था कराई जाए।
बैठक में फ़ैज़-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रबंधक एहतेशाम रिजवी ने कहा कि फीस अदायगी से बचने के लिए नए स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्रों से एनओसी, टीसी तलब करके पिछले स्कूल से बकाये की जानकारी अवश्य ली जाए।नए स्थान पर प्रवेश देने वाले स्कूल संचालक को एक सप्ताह के भीतर पिछले स्कूल का बकाया स्वय अदा करना होगा।
बैठक में गाइडलाइन के पालन पर बल दिया गया। बैठक का संचालन विद्या संस्कार एकेडमी के प्रधानाचार्य प्रबंधक कुलदीप सैनी ने किया। बैठक में समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, चतरसेन चौधरी, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, विजेंद्र सिंह, अतीक अहमद, तंजीम, काजल नेम आदि स्कूल संचालक मौजूद रहे।