- पिता ने बेटी का अपमान करने पर कराई रिपोर्ट
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बिग बॉस फैम अर्चना गौतम और प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के बीच चल रहा छत्तीस का आंकड़ा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को अर्चना गौतम के पिता ने पीए संदीप सिंह के खिलाफ परतापुर थाने में एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।
अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने संदीप सिंह पर जातिसूचक शब्द कहने, अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया है। पिछले दिनों रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के समय अर्चना गौतम ने संदीप सिंह पर तमाम आरोप लगाए थे। अर्चना ने सोशल मीडिया पर आकर कहा था कि संदीप सिंह ने उन्हें जेल में डलवाने की धमकी दी और प्रियंका गांधी और राहुल से मिलने से रोका।
अर्चना के पिता गौतमबुद्ध मेरठ में रहते हैं। गौतमबुद्ध ने संदीप सिंह के खिलाफ परतापुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संदीप सिंह पर 506, 509, 506 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा किया है। अर्चना के पिता गौतमबुद्ध ने संदीप सिंह पर आरोप लगाया है कि 26 फरवरी 2023 को अर्चना रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन में भाग लेने गई थी।
जहां अर्चना, प्रियंका गांधी से मिलना चाहती थीं, लेकिन संदीप सिंह जो प्रियंका गांधी के निजी सलाहकार हैं उन्होंने प्रियंका से मिलने से रोका। अर्चना से बदतमीजी से बात करते हुए जातिसूचक अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। मेरी बेटी को अधिवेशन के मंच पर ही सबके सामने जान से मारने, बदमाशों को पुलिस के द्वारा उठाने की धमकी देते हुए अपमानित किया। पिता ने कहा कि इन सारी बातों का वीडियो के रूप में सुबूत भी हैं।
पिता का आरोप है कि संदीप सिंह ने अर्चना को प्रियंका गांधी से मिलवाने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए जेल में डलवाने की बात कही, सबके सामने अपमानित किया। इससे मेरी बेटी अर्चना की मानसिक स्थिति पर गहरा असर हुआ है। इंस्पेक्टर परतापुर का कहना है कि अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध की तहरीर के आधार पर संदीप सिंह जो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सलाहकार हैं उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पारिवारिक कलह में महिला ने किया सुसाइड
रोहटा: सतवाई गांव में होली के दिन गृह-क्लेश के चलते एक 35 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवाया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार फरीदाबाद निवासी राजकुमारी की शादी 20 साल पूर्व गांव सतवाई निवासी आशु के साथ हुई थी। मंगलवार को होली के दिन आशु दोपहर के समय शराब पीकर घर पर आ गया।
पत्नी ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला राजकुमारी ने पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर गले में बांध आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना परिवार वालो ने पुलिस को दी। थाना पुलिस सूचना पर गांव में पहुंची और गेट तोड़कर महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा और मायके वालों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायके वाले भी पहुंच गए, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई थी।