- डीएम ने खेत तालाब योजना में कराए कार्यों का किया निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
शामली: खेत तालाब योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों और पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत चल रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. विकास मलिक प्राविधिक अधिकारी मेरठ मंडल से नीरजा सिंह के साथ बनत-शामली देहात तथा बरला जट में भूमि संरक्षण इकाई जनपद शामली द्वारा खेत तालाब योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने खेत तालाब पर फलदार वृक्ष अमरूद तथा नींबू का पौधारोपण किया। जनपद शामली द्वारा इंटीग्रेटेड एक्वाकल्चर सिस्टम के नवाचार प्रयोग जिसमें मछली पालन, मखाने की खेती, मछली तथा सिंघाड़े की खेती, मछली तथा सीप की खेती के नवाचार संदर्भ में जिला कृषि अधिकारी शामली ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने इस नवाचार की प्रशंसा की तथा खेत तालाब योजना के लाभार्थी लोकेश कुमार से इस संदर्भ में वार्ता की गई।