Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअश्वनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन के नए भवन का किया शिलान्यास

अश्वनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन के नए भवन का किया शिलान्यास

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

धामपुर: अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार की प्रातः 10:12 बजे स्पेशल ट्रेन द्वारा दिल्ली से चलकर मुरादाबाद होते हुए धामपुर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने धामपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का शिलापट का पर्दा हटाकर शिलान्यास किया। इससे पूर्व पंडित परितोष शास्त्री एवं अमित ध्यानी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास कार्यक्रम संपादित कराया गया।

इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि जब वह पहले धामपुर की सर जमी पर आए थे तब यहां के लोगों का प्यार देखकर उन्हें एहसास हुआ था कि जिस जगह धामपुर शुगर मिल जैसे औद्योगिक इकाई संचालित है वहां का रेलवे स्टेशन भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होना चाहिए जिस कारण उन्होंने दिल्ली पहुंच कर पीएम नरेंद्र मोदी से इस संबंध में वार्ता की और उन्होंने धामपुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए हरी झंडी दे दी।

उन्होंने कहा कि आज से ही धामपुर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ हो गया है। आने वाले कुछ ही महीनों में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह स्टेशन जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने धामपुर में पड़ने वाले दो रेलवे फाटकों के ऊपर ओवर ब्रिज तथा एक रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाए जाने की स्वीकृति हो जाने की जानकारी भी दी।

इससे पूर्व भाजपा विधायक अशोक राणा(धामपुर) व ओम कुमार(नहटौर) ने भी अपने विचार रखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री द्वारा धामपुर की जनता को सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आरपीएफ अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments