Tuesday, October 3, 2023
HomeNational Newsपुस्तक लोकार्पण समारोह में अनुराग ठाकुर बोले- महिलाओं के नेतृत्व वाले...

पुस्तक लोकार्पण समारोह में अनुराग ठाकुर बोले- महिलाओं के नेतृत्व वाले…

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को मध्य प्रदेश में ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को संकलित करके दो किताबें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जारी की गई हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये 2020-21 और 2021-22 के हैं।

इन्हें पीएम के दूसरे कार्यकाल के भाषणों से चुना गया है। महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास से लेकर युवाओं की क्षमताओं और ऐसे ही कई राष्ट्रीय विषयों जैसे कि कोविड प्रबंधन, छोटा किसान, देश की शान, ऐसे सभी विषय है जिन पर पीएम ने अपने विचार रखे है।

उन्होंने आगे बताया कि कोविड के दौरान कांग्रेस और विपक्ष भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे और इसकी आलोचना कर रहे थे लेकिन हमने इतने कम समय में हमने इसे लागू किया और सफल बनाया। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि G20 की अध्यक्षता से भारत को नई पहचान मिली है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments