Tuesday, December 24, 2024
- Advertisement -

विराट कोहली मैदान पर बेहद प्रतिस्पर्धी: जम्पा

सिडनी, भाषा: आॅस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की मैदान के अंदर की छवि भले ही आक्रामक बल्लेबाजी सुपरस्टार की हो लेकिन हाल में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हुई चर्चा में वह बहुत ही ‘कूल’ खिलाड़ी के तौर पर सामने आए।

दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं और भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आॅस्ट्रेलिया की सीमित ओवर की टीम में शामिल जम्पा ने कहा कि कोहली के साथ मांस के बिना खाना (शाकाहारी), कॉफी और क्रिकेट को लेकर एक रिश्ता बनाया। उन्होंने कोहली के साथी खिलाड़ियों के प्रति देखभाल करने वाले रवैये का खुलासा करते हुए कहा कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही दिन वाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से एक संदेश आया जो बाद में पता चला कोहली का था। जम्पा ने कहा कि मेरे पहुंचने के बाद पहला दिन था और उसने मुझे वाट्सएप संदेश भेजा, जैम्प्स, इसमें डिलवरू से शाकाहारी रेस्त्रां का 15 डॉलर का वाउचर है। मेरे पास उसका नंबर नहीं था। उसने इसे ऐसा बना दिया जैसे कि हम हमेशा से एक-दूसरे को जानते थे। कोहली की तरह 28 साल का यह आॅस्ट्रेलियाई भी शाकाहारी है। उन्होंने कहा कि कोहली ने उनके पॉडकास्ट में पहला मेहमान बनने पर भी सहमति दी। जम्पा ने कहा कि वह बिलकुल भी ऐसा नहीं है जैसा आप क्रिकेट के मैदान में देखते हो। वह हमेशा यह जज्बा ट्रेनिंग और मैच में लाता है, उसे प्रतिस्पर्धा पसंद है। उसे भी किसी अन्य की तरह हारना नापसंद है। शायद वह इसे किसी अन्य की तुलना में ज्यादा दिखा देता है। उन्होंने कहा कि मैदान से बाहर आते ही, वह एकदम ‘चिल’ खिलाड़ी है। वह बस में यूट्यूब क्लिप देखते हुए जोर से हंसता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महाकुंभ ग्राम में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए तैयार IRCTC टेंट सिटी

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन...

Baghpat News: ट्रेन के आगे बच्ची समेत कूदी माहिला की मौत, बच्ची बची

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के निकट...
spot_imgspot_img