Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
Homeताज़ा ख़बरहोली पर रंगो से करें बचाव, जानिए टिप्स

होली पर रंगो से करें बचाव, जानिए टिप्स

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। होली को आने में बस कुछ ही दिन बाकि हैं, सब लोग इसको लेकर काफी ऐक्साईटेड है। दरअसल, वर्ष 2023 में होली का त्योहार 8 मार्च को पड़ रहा है। होली रंगो का त्यौहार है, सब लोग इसको बड़े धूमधाम से मनाते है। लेकिन होली पर हम लोगों को अपनी त्वचा और बालों को लेकर काफी उत्तेजना रहती है। तो चलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, इस समस्या से छुटकारा दिलाने वाले कुछ खास तेल, तो चलिए शुरू करते हैं….

नींबू और जैतून के तेल

34 1

आप ये होम रेमिडी ट्राई कर सकते हैं। सबसे पहले आप नींबू और जैतून के तेल को मिलाकर एक हेयर मास्क रेडी कर सकते हैं। इस मास्क को आप होली खेलनें से पहले अपने ​सिर पर लगाकर ही बाहर जाएं। बता दें कि, इस मास्क से आपके बालों को पक्के रंगो को से सेफ्टी होगी। साथ ही बाल ड्राई नहीं होंगे।

मोरक्को का तेल यानि आर्गन ऑयल

35 1

मोरक्को का तेल यानि आर्गन ऑयल हमारी त्वचा व बालों दोनो को ही जलयोजित यानि हाइड्रेट करेगा। इस आयल से आप होली खेलने के बाद अपने बालों की मालिश करें। बता दें कि, यह तेल कर्ली बालों को ही नहीं बल्कि सूखे बालों को भी ये ना केवल घुंघराले और ड्राई बालों को न्यूट्रीशन भी देता है।

कोकोनट ऑयल यानि नारियल का तेल

36 1

कोकोनट ऑयल हमारी त्वचा के साथ हेयर्स को भी काफी बेनिफिट देता है। नारियल तेल की सबसे खास बात यह है कि, यह हर तरह की त्वचा पर सूट हो जाता है। तो आप जब होली खेलने जाएं तो इस तेल को जरूर लगाकर जायें। बता दें कि, यह तेल रिमूवर, मॉइस्चराइज़र की तरह भी काम करता है, इसके अलावा ये फटी स्किन और बालों की कंडीशनिंग के लिए भी बहुत अच्छा होता है।

यह भी पढ़ें:

होली पर इन बातों का ऐसे रखें ख्याल, करें यह उपाय

बादाम का तेल यानि ऑलमंड ऑयल

37 1

बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है। बादाम का तेल बालों और त्वचा दोनों के लिए बराबर फायदेमंद होता है। रंगों से खेलने से पहले इसका इस्तेमाल किया जा सकता है और होली के बाद बादाम के तेल की मालिश आपके बालों और स्किन को किसी भी नुकसान से सुरक्षित रखेगी।

सरसों का तेल यानि मसर्टड ऑयल

38 1

मसर्टड ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो स्किन और स्कैल्प पर सूजन को कम करने में मदद करता है। होली खेलने से पहले और बाद में इसे लगाने से त्वचा और बालों से पक्के रंगों को हटाने में मदद मिलेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments