- कम से कम 50 प्रतिशत लोड फैक्टर पर ही बसों का संचालन किया जाए
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आरएम कार्यालय में सभी एआरएम और स्टेशप प्रभारियों के साथ प्रभारी आरएम लोकेश राजपूत ने बैठक करते हुए सर्दी के मौसम में यात्री कम होने की स्थिति में बसों के संचालन को लेकर परिवर्तन करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत लोड फैक्टर पर ही बसों का संचालन किया जाए, खाली बसें मार्ग पर न दौड़ाई जाएं। बैठक के दौरान एसएम और प्रभारी आरएम लोकेश राजपूत ने मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश से सभी को अवगत कराया।
उन्होंने कोहरे की स्थिति में बसों को बसस्टेशन, होटल, थाना या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर रोक दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में चालकों-परिचालकों को सख्ती के साथ निर्देशित करने को कहा। उनका कहना था कि किसी प्रकार दुर्घटना का रिस्क लेकर संचालन करने से यात्रियों के लिए बड़ा जोखिम होता है। इससे पूरी तरह बचा जाए, और चालकों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की हिदायत दी गई।
इसके अलावा बसों की चेकिंग में लगे अधिकारियों को विशेष हिदायत दी गई कि बसों में लोड फैक्टर और कोहरे आदि की स्थिति में किए जा रहे संचालन पर नजर रखी जाए। उन्होंने स्टेश प्रभारियों को रैन बसेरों में सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा। इस अवसर पर एआरएम फाइनेंस मुकेश कुमार अग्रवाल, जगदीश सिंह, रामदास सोनकर आदि मौजूद रहे।
सरधना में चार्जिंग स्टेशन का काम फिर अटका
मेरठ में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के लिए सरधना में एक चार्जिंग स्टेशन का प्रस्ताव लाया गया है।
जिसके लिए आयुक्त के निर्देश पर सरधना में भूमि की तलाश की गई। लेकिन संबंधित अधिकारियों ने जब नानू के निकट प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया, तो पाया कि आयताकार भूखंड के भीतर बस को घुमाया तक नहीं जा सकता। एआरएम फाइनेंस मुकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तावित भूखंड पर चार्जिंग स्टेशन बनने की कोई संभावना नहीं है। इस संबंध में तहसील प्रशासन को अवगत कराते हुए अन्यंत्र जमीन तलाश करने का अनुरोध किया गया है।
खड़ौली बिजलीघर के बाहर मांगों को लेकर धरना-नारेबाजी
कंकरखेड़ा: खड़ौली बिजलीघर के बाहर शुक्रवार को स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। एसडीओ ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। रोहटा रोड पर वार्ड-12 के जवाहर नगर में बाल्मीकि बस्ती है। इस बस्ती में विद्युत विभाग की ओर से नए खंभे लगाने और जर्जर तारों को बदलने का कार्य चल रहा है। बाल्मीकि बस्ती के दूसरे हिस्से में बिजली के तीन खंभे लगने हैं। स्था
नीय पार्षद सुमित कुमार बैरागी ने बताया कि बाल्मीकि बस्ती में बिजली के तीन खंभे लगाने के लिए विद्युत विभाग के अफसरों ने मना कर दिया था। कई बार एसडीओ और जेई से भी इस मामले में बातचीत की। मगर कोई समाधान नहीं निकला। जिसके बाद शुक्रवार सुबह दस बजे पार्षद के नेतृत्व में राहुल, अमित राव, देवेंद्र, बिजेंद्र समेत महिलाएं और अन्य लोगों ने खड़ौली बिजली घर के बाहर धरना शुरू किया।
पार्षद ने बताया कि धरने की जानकारी अफसरों को थी। लेकिन वह शाम तक धरनास्थल पर पहुंचे। एसडीओ सदर मौके पर पहुंचे पार्षद समेत अन्य लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही खंभे लगाने का कार्य किया जाएगा। जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। जेई रमेश कुमार ने बताया कि एसडीओ की ओर से धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया गया है। जल्द ही कार्य पूरे होंगे।