जनवाणी संवाददाता |
कोतवाली देहात: थाने से मात्र 100 कदम दूरी पर तथा पुलिस चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर चोरों ने नकब लगा कर लगभग 13 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीओ नगीना राकेश श्रीवास्तव ने घटनास्थल का मुआयना किया मौके पर स्क्वायड टीम भी पहुंची।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। थाना क्षेत्र के गांव पित्तानेहडी जिया निवासी अरूज हैदर कोतवाली देहात मे बिजनौर मुख्य चौराहे पर जन सेवा केंद्र की दुकान करते हैं। रोज की तरह वह अपनी दुकान बंद कर मंगलवार की शाम को अपने घर चले गए जब वह बुधवार की सुबह को अपनी दुकान पर आए तो अपनी दुकान में जीने की दीवार में नकाब लगा देखकर उनके होश उड़ गए दुकान में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जब उन्होंने अपना समान चेक किया तो लगभग 13 लाख कैश अज्ञात चोर चुरा कर ले गए।
चोरी की घटना दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित अरूज ने घटना की सूचना पुलिस को दी थाना प्रभारी लव कुमार सिरोही व सीओ नगीना राकेश कुमार श्रीवास्तव ने भारी पुलिस बल के साथ मौके का बारीकी से मयना किया।
मौके पर बिजनौर आई से स्क्वायड टीम ने बारीकी से घटनास्थल का मायना किया। पीड़ित की दुकान सहित आसपास की दुकाने लगे कैमरे को स्क्वायड टीम ने खंगाला। कैमरे में एक व्यक्ति की फोटो कैद हो गई। थाना प्रभारी लव कुमार सिरोही का कहना है कि उक्त घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।