Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurबांग्लादेशी नागरिक इकबाल की पत्नी रूबी भी गिरफ्तार

बांग्लादेशी नागरिक इकबाल की पत्नी रूबी भी गिरफ्तार

- Advertisement -
  • पुलिस ने भेजा जेल, फर्जी तरीके से सहारनपुर में रह रहे थे

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: एटीएस की टीम द्वारा पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक दो सगे भाइयों में से इकबाल की पत्नी रूबी को जनकपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रूबी भी बांग्लादेशी नागरिक है और धोखे से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर सहारनपुर में अपने पति व बच्चों के साथ रह रही थी। बांग्लादेशी महिला को विदेशी अधिनियम के तहत उसके बच्चों के साथ जेल भेज दिया गया है।

एक सूचना पर एटीएस लखनऊ की टीम ने मंगलवार को सहारनपुर में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी नागरिक दो सगे भाइयों इकबाल व फारूख को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के समय इकबाल ने एटीएस को झांसा दिया था कि उसकी पत्नी रूबी भारतीय नागरिक हैं। एटीएस द्वारा की गई गहन जांच पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि रूबी बंगलादेशी नागरिक हैं।इसलिए शनिवार को जनकपुरी थाना पुलिस ने रूबी को जनता रोड़ स्थित ग्राम सिम्भलकी जुनारदार से गिरफ्तार कर लिया गया है। पति और देवर की गिरफ्तारी के बाद रूबी अपने तीनो बच्चों के साथ रह रही थी।

सूत्रों के मुताबिक रूबी भी स्वीकार कर चुकी है कि वह बांग्लादेश की रहने वाली है और 15 साल पहले यहां आए थे। मंगलवार को जब एटीएस ने दबिश डालकर इकबाल व फारुख को गिरफ्तार किया तो रूबी व तीनों बच्चे भी घर पर थे।उस समय उन्होंने एटीएस को भृमित करते हुए बताया था कि रूबी सहारनपुर की रहने वाली है।

जनकपुरी थाना इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही ने बताया कि रूबी को विदेशी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।गौरतलब है कि मंगलवार को एटीएस द्वारा बांग्लादेश के जिला चटगांव स्थित थाना सठकनिया के गांव सादाह निवासी फारुख व इकबाल को गिरफ्तार करने के बाद उनके अवैध रूप से बने स्थानीय दस्तावेज की जांच की जा रही है। फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक खातों व पासपोर्ट बनवाने में किस गारंटर की आइडी का इस्तेमाल की गई है ये भी जांच के दायरे में है। बंगलादेशियो को फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाने में सहयोग करने वालो से स्थानीय पुलिस व एटीएस पूछताछ कर सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments