Sunday, November 9, 2025
- Advertisement -

बदलते मौसम में रहें सावधान, लापरवाही पड़ सकती है भारी

  • फरवरी आते ही मौसम में बदलाव की हो गई है शुरुआत 

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सुबह शाम धूप निकलने लगी है। अच्छा मौसम रहना लगा है जिसे लेकर लोग कम गर्म कपड़े पहनने लगे है जोकि अभी गर्म कपड़े को पहने जाना अनिवार्य नहीं क्योंकि ठंड अभी खत्म नहीं हुई है और कहा जाता की ठंड आती और जाती ज्यादा सताती है। जिसमें की लोग खुद कर रहे लापरवाही से ठंड में बीमारी को नोता दे रहे है। रात में कुछ लोग पंखे चलाने का प्रयास कर रहे है।

जिसमें चिकित्सकों का कहना है की यह लापरवाही बाहरी पड़ सकती है। इसकी वजह से कोल्ड डायरिया, फीवर व जुकाम सहित अन्य कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। खासकर बुजुर्ग व बच्चों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। ऐसे में ठंड को हल्के में न लें, पूरी तैयारी के साथ ही घर से बाहर निकलें। तभी इस मौसम के बदलाव से अपने को बचा सकते है।

ऐसे में लोग ठंड को अब अधिक अहमियत नहीं दे रहे है। वह कम कपड़ों में ही बाहर निकल रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि फरवरी में ठंड को हल्के में आंकना सबसे बड़ी भूल है।

ठंड से बच कर रहें

अधिकतर ठंड कान व पैरों से ही लगती है। पिछले वर्षों के अनुभव देखे तो पता चलता है कि जब दिन में गर्मी व रात में ठंड होती है तो बीमारियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। यह बीमारियों मौसम में बदलाव के कारण नहीं होती है बल्कि लापरवाही की वजह से होती है। इस समय जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी कम है। अब आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। इसलिए एहतियातन बीमारियों को भगा सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ओटीटी का जाना माना नाम है मोनिका पंवार

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' (2025) में एक्ट्रेस...

बॉक्स आफिस के लिए बेहद सफल श्रद्धा कपूर

आज के दौर में श्रद्धा कपूर बॉक्स आफिस के...

गोलमाल 5 में नजर आएंगी करीना कपूर

सुभाष शिरढोनकर बेबो के नाम से मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर...

बॉलीवुड में म्यूजिकल फिल्मों का होता अभाव

डॉ इति तिवारी बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट आमिर खान के मुताबिक,...

राजनीति में पाला बदलने की सुविधा

खेलों की दुनिया में पाला बदलना एक सामान्य प्रक्रिया...
spot_imgspot_img