Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorभारतीय किसान यूनियन जन शक्ति ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन जन शक्ति ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

- Advertisement -
  • कृषि कानून वापस लेने की मांग की

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: भारतीय किसान यूनियन जन शक्ति के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीम को सौंपा। किसानों ने एसडीएम से समस्याओं के निराकरण की मांग की।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि अध्यक्षों को वापस किया जाए। ये अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है। इसके अलावा ज्ञापन में उन्होंने समस्त गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित कराने।

बिजली के बकाया किसानों का उत्पीड़न नहीं करने, स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने, तथा किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई। ज्ञापन में किसानों ने यह भी कहा कि किसान निधि सम्मान योजना का लाभ देश के सभी किसान को मिले। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर नर पाल सिंह राणा अल्ताफ विशेष राजपूत, नूर शाह, मकसूद, नफीस सुुशील कुमार आदि मौजूद रहे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments