- बिडौली गुरूद्वारा से जिला मुख्यालय तक निकालेंगे मार्च
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन 16 जनवरी को बिडौली गुरुद्वारे से शामली जिला मुख्यालय तक ट्रैक्टर मार्च निकालेगी। भाकियू जिलाध्यक्ष बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर मार्च में शामिल होने का आहवान किया।
मंगलवार को भाकियू की एक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में 16 जनवरी को बिडौली गुरुद्वारा से शामली जिला मुख्यालय तक एक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने सभी किसानों से ट्रैक्टर मार्च में शामिल होकर किसान बिरादरी को बचाने का
आहवान किया।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार, जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, संजीव राठी, योगेंद्र पंवार, दीपक शर्मा, आरिफ राव, लोकेंद्र, हरसिमरन सिंह, कलविंद सिंह, नवाब सिंह, दानिश, मशरूर, शाहनवाज, मोइन आदि मौजूद रहे।