- टास्क फोर्स की बैठक में पशु चिकित्साधिकारी ने किया ब्रीफ
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) की अप्रिय स्थिति से बचने को जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने डीएम को अवगत कराया कि जनपद में बर्ड फ्लू वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसी कोई सूचना मिलती है तो इससे बचाव हेतु प्लान तैयार किया गया है।
जिसमें प्राथमिकता के आधार पर बर्ड फ्लू वाले चिन्हित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। जिसके बाद अन्य विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि वन विभाग वन्य क्षेत्र में नदियों और जलाशयों में प्रवासी पक्षियों को अपने स्टाफ से निगरानी कराएंगे।
अचानक अत्याधिक संख्या में पक्षियों की मौत होने पर इसकी सूचना तत्काल पशु चिकित्साधिकारी के मोबाइल नंबर, नोडल अधिकारी डा. राजपाल सिंह वर्मा को दी जाएगी। बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सर्विलांस के माध्यम से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगे।
पुलिस द्वारा बर्ड फ्लू की आंशका होने पर प्रभावित क्षेत्र में पक्षियों व उनके उत्पादों के आवागमन विक्रय आदि पर प्रतिबंध लगवाया जाएगा। सक्रंमित पक्षियों को नष्ट करने की कार्रवाई संबंधित नगर पालिका व नगर पचांयत के अधिकारियों की होगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर शून्य से एक किमी की परिधि में सभी पक्षियों को पशुपालन विभाग द्वारा नष्ट किए जाने के बाद संक्रमित सामग्रियों को गढ्ढें में गाडने के लिए जेसीबी मशीन व मजदूर की व्यवस्था कराएंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों का 10 दिनों तक स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बर्ड फ्लू के दृष्टिगत नियमित प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरुक किये जाने के निर्देश संबंधित को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अधिशासी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।