Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

PM ऋषि सुनक का बड़ा फैसला, गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी सरकार की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने पुलिस पर फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक नरमी बरतने का आरोप लगाया था। हालांकि, इसके बाद रविवार को उन्होंने पुलिस के समर्थन में अपना बयान दिया। अपनी कुर्सी बचाने के लिए पुलिस के समर्थन में दिया गया उनका बयान आने में देर हो गया।

इस मामले को लेकर सुनक पर उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ श्रेणी का दवाब था और साथ ही विपक्ष के हमलों का भी सामना करना पड़ा था। ब्रेवरमैन ने रविवार शाम को एक बयान में कहा, हमारे बहादुर पुलिस अधिकारी कल लंदन में प्रदर्शनकारियों की हिंसा औरआक्रमकता का सामना करने के लिए सभी नागरिकों के धन्यवाद के पात्र हैं। अपनी ड्यूटी करते हुए कई अधिकारी गायल हो गए, यह एक आक्रोश है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन के दौरान खुले तौर पर प्रयोग किए गए भड़काऊ भाषण स्पष्ट रूप से नई गिरावट का प्रतीक है। यहूदी विरोधी भावना के साथ आतंकवाद को इतने बड़े पैमाने पर महत्व देना बेहद परेशान करने वाला है। हालांकि, नौकरी बचाने के लिए उनका पुलिस के समर्थन में दिया गया बयान काम नहीं आया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img