Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsपाकिस्तान से बड़ी खबर, पूर्व होम मिनीस्टर गिरफ्तार

पाकिस्तान से बड़ी खबर, पूर्व होम मिनीस्टर गिरफ्तार

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। आज गुरूवार को सुबह ही इस्लामाबाद की पुलिस ने पूर्व गृहमंत्री शेख रसीद को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि शेख रसीद के भतीजे शफीक की भी गिरफ्तारी हुई है।

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रसीद अवामी मुस्लिम लीग पार्टी के मुखिया हैं। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेहद करीबी भी हैं। वह इमरान खान की सरकार में महत्वपूर्ण पद होम मिनिस्टर का संभाला था। इसके अलावा शेख रसीद पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया हैं।

बता दें कि हाल ही में पाक पुलिस ने पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी और पीटीआई नेता फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता राजा इनायत उर रहमान की शिकायत पर शेख रशीद को गिरफ्तार किया गया है। पीपीपी नेता ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं।

शेख रशीद ने कहा था कि आसिफ जरदारी ने भ्रष्टाचार से बहुत पैसा कमाया है और इस पैसे को उन्होंने आतंकी संगठनों में निवेश किया है। जरदारी ने एक आतंकी संगठन को पैसे देकर इमरान खान को मारने की साजिश रची है। शेख रशीद के इस बयान पर पीपीपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

गिरफ्तारी के बाद शेख रशीद को सेक्रेटरिएट पुलिस स्टेशन में रखा गया है। शेख रशीद ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि उनका कुसूर इतना है कि वह इमरान खान के साथ खड़े हैं। शेख रशीद ने कहा कि मौजूदा सरकार के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह के कहने पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।

वहीं शेख रशीद की गिरफ्तारी पर पूर्व पीएम इमरान खान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही सड़कों पर उतरने की धमकी भी दी है। इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शेख रशीद की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करता हूं। हमारे इतिहास में कभी इस तरह की पक्षपातपूर्ण केयरटेकर सरकार नहीं रही। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments