जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: नीति आयोग के जनपद के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट एवं बेसिक स्ट्रक्चर के विकास के निर्धारित 42 सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार सभी सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंनें मिसिंग डिलीवरी के कारणों का पता लगाते हुए शत-प्रतिशत इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। आशा- एनम-आंगनवाड़ी की नियमित बैठक किए जाने तथा आशा एवं आंगनबाड़ी के रिक्त पदों को जनगणना के अनुसार भरे जाने, हर सीएससी/पीएससी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर वेट मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
शिक्षा क्षेत्र के सूचकांकों की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाठ्य पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करते हुए ब्लॉक स्तर पर गठित टीम से निरीक्षण कराए जाने, कक्षा 8 से पास हुए छात्रों का 09 कक्षा में शतप्रतिशत इनरोलमेंट सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को चिन्हित अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार वितरित करते हुए सुपोषित किए जाने, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। कृषि सेक्टर के सूचकांकों की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रोडक्टिविटी बढ़ाए जाने, पचपेड़वा की मंडी को इलेक्ट्रॉनिक मार्केट से जोड़े जाने, सब्जियों की खेती का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।
जनपद के वेटलैंड एवं जलाशयों के संरक्षण सूचकांक की समीक्षा के दौरान उन्होंने वेटलैंड एवं जलाशयों को मनरेगा से सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के सूचकांकों की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, डीएसटीओ मोहम्मद नसेह, अपर डीएसटीओ रंजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।