जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स के टास्क से लेकर उनकी लड़ाइयां दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। बीते सप्ताह वीकेंड का वार पर गौतम विज बीते ‘वीकेंड का वार’ पर राशन त्याग कर घर का कैप्टन बने थे। लेकिन उनकी यह कैप्टेंसी चार दिन भी नहीं टिक पाई। क्योंकि लगातार सौंदर्या शर्मा के आगे-पीछे घूमने के लिए बिग बॉस ने उन्हें कैप्टेंसी की गद्दी से हटा दिया। उनके कैप्टन बनने पर अर्चना गौतम, साजिद खान और बाकी घरवालों ने भी नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह चार दिन भी कैप्टन की गद्दी पर नहीं टिक पाए और बिग बॉस ने मौका देखते ही उन्हें फायर कर दिया।
एंटरटेनमेंट गलियारे में मौजूद खबरों के मुताबिक, सौंदर्या शर्मा के कारण गौतम विज को कैप्टेंसी की गद्दी से हाथ धोना पड़ा। बिग बॉस का कहना था कि कैप्टेंसी के दौरान भी गौतम को केवल सौंदर्या शर्मा की ही चिंता थी। इसके अलावा वह घर की कई ड्यूटीज को पूरा करने में भी सफल नहीं हो पाए। बिग बॉस का कहना है कि सौंदर्या शर्मा लगातार गौतम विज के सामने अंग्रेजी में बात करती रहीं, इसके बाद भी गौतम ने उन्हें एक भी बार नहीं टोका। ऐसे में बिग बॉस ने गौतम को कैप्टेंसी से हटाने का फैसला किया।
गौतम विज के कैप्टन बनने से यूं तो ‘बिग बॉस 16’ के सभी कंटेस्टेंट्स नाराज थे। लेकिन जिनमें खासतौर पर नाराजगी देखने को मिली, वह थे शिव ठाकरे, साजिद खान, अर्चना गौतम, टीना दत्ता और निमृत कौर आहलुवालिया। साजिद खान, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, गोरी नागोरी, एमसी स्टैन और निमृत कौर आहलुवालिया ने तो गौतम की कैप्टेंसी छिनने के लिए भूख हड़ताल भी की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि गौतम के कैप्टन के पद से हटने पर सबसे ज्यादा खुशी इन्हीं सदस्यों को हुई होगी।