Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliन्यायिक मजिस्ट्रेट के समर्थन में आए भाजपाई और कस्बावासी

न्यायिक मजिस्ट्रेट के समर्थन में आए भाजपाई और कस्बावासी

- Advertisement -
  • व्यापारियों के विरोध के चलते डीएम ने ईओ का पद छीना था

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: मंगलवार को कांधला कस्बे से दो ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों में दर्जनों लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपते हुए बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह कांधला नगर पालिका में प्रशासक के रूप में कार्य कर रहे थे।

देवेंद्र सिंह ने कांधला नगर में जो कार्य आज तक नहीं हो सके उन्होंने अंजाम दिए हैं। प्रशासक के रूप में देवेंद्र सिंह ने सफाई कार्य, अतिक्रमण हटाने, नगर पालिका की भूमि को कब्जा मुक्त कराने, कांधला को स्मार्ट सिटी व सुंदर बनाने आदि कार्य करने शुरू किए। लेकिन कुछ लोगों को उनका सही कार्य करना गवारा नहीं हुआ जिसके चलते उन्होंने विरोध किया। कस्बावासियों व भाजपाइयों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह को फिर से नगर पालिका में प्रशासक के रूप में दायित्व सौंपने की मांग की।

ज्ञापन देनें वालों में गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा शोध प्रमुख व सभासद दीपक सैनी, रूपेश प्रजापति, रिक्की रावत, आकाश सभासद, किरणपाल, प्रवीण कुमार, कुलदीप सैनी, नरेश सैनी, अंकुर, लीला, घनश्याम पारचा, कंवरपाल, योगेंद्र शर्मा, गोविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं विश्व हिंदू परिषद शामली के जिलाध्यक्ष ने भी जिलाधिकारी को इस बाबत पत्र सौंपा है।

विदित हो कि न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह द्वारा कांधला कस्बे में अतिक्रमण हटवाने के दौरान उनके वाहन चालक की एक व्यापारी से नोकझोंक हो गई थी जिसमें वाहन चालक ने व्यापारी की आंख में घूसा मारकर घायल कर दिया था।

जिसको लेकर कांधला के व्यापारी एकजुट हो गए और उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट पर कई तरह के आरोप लगाते हुए उन्हेें प्रशासक के पद से हटाने की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया था। बाद में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह को नगर पालिका कांधला के प्रशासक पद से मुक्त कर दिया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments