Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: केशव

  • केशव प्रसाद मौर्य बोले-भाजपा की जीत का मूलमंत्र अगड़ा-पिछड़ा वर्ग
  • मेरा भारत वो भारत है, जिसके पीछे संसार चला, जी-20 की सफलता ने दुनिया को दिखाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को एनएच-58 स्थित रिजॉर्ट में चल रहे दो दिवसीय नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच संभाते हुए भारत माता की जय के जोशीले नारे से अपने संबोधन की शुरुआत की, जिसमें सर्व प्रथम उन्होंने पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतकर आए महापौर एवं पार्षदों को बधाई दी। नगर निगम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को प्रशिक्षण शिविर में महापौर एवं पार्षदों को बताया।

उन्होंने विपक्षी पार्टियों के पतन-एवं भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टियों के पतन के लिए भ्रष्टाचार एवं तुष्टिकरण की नीति एवं भाजपा की ऐतिहासिक विजयी यात्रा के लिए पार्टी अगड़ा-पिछड़ा एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों की त्रिवेणी के साथ सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर आगे बढ़ रही है। सभी को मिलकर इसी मूलमंत्र के सहारे आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।

आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने देश एवं प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर पहले तो विपक्षी पार्टियों के एजेंडे के बारे में बताया कि विपक्षी पार्टी भ्रष्टाचार एवं परिवार वाद के साथ तुष्टिकरण की दलदल में फंसी होने के कारण देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है, जिसमें देश में जब कांग्रेस की सरकार-सपा एवं बसपा की बैशाखी पर चलती थी, उस समय यदि केंद्र से एक रुपया चलता था तो अंतिम पायदान तक पहुंचते मात्र 10 से 15 पैसे ही बचा करते थे। बाकी सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे।

08 31

साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में भ्रष्टाचार मुक्त शासन एवं पारदर्शिता के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने बताया कि पार्टी सबका-साथ सबका विकास-गरीब व अमीर के बीच की खाई को पाटकर चल रही है, जिसमें भाजपा के द्वारा गरीब कल्याण की योजनाओं पर करीब 30 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, जोकि पात्रों के खाते में सीधे पहुंचे। यदि यह सब विपक्ष की सरकार में होता तो करीब चार लाख करोड़ रुपये लगते जबकि 25 लाख करोड़ से अधिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते।

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण की योजना के बारे में बताया कि कोई भी भूखा न रहे, उसके लिए लगातार चार वर्ष से गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य के लिए भारत आयुष्मान कार्ड बनवाए गए जिसमें देश में करीब 60 करोड़ व उत्तर प्रदेश में करीब 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासनकाल में हुए बडेÞ भ्रष्टाचार एवं रामपुर में जोहर यूनिवर्सिटी पर 106 करोड़ रुपये से अधिक सरकार खजाने से खर्च करने को लेकर कहा कि मामले की जांच चल रही है।

जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने वैज्ञानिक सफलता पर कहा कि पहले चंद्रयान-3। इसरो की सफलता से चंद्रमा पर सफतला प्राप्त की। अब सूर्य की खोज के लिए आदित्य-1 को रवाना किया गया है। जल्द ही समुंद्र में 14 रत्नों की खोज के लिए समुंद्रयान भेजा जायेगा। उन्होंने देश में विकास की सफलता एवं विश्व में भारत की अलग पहचान होने को लेकर कहा कि भारत एक विश्व का पहला देश है, जोकि देश की जनता के लिए विभिन्न अनुदान एवं नि:शुल्क योजनाएं गरीबों के लिए सफलतापूर्वक चला रहा है।

वहीं विपक्ष के महागठबंधन एवं सपा पर तंज कसते हुए पीडीए, डीडीए केवल सैफई और सैफई नहीं बल्कि परिवार वाद तक सीमित है। वहीं महिला आरक्षण बिल पर कहा कि भाजपा पहले से ही पिछड़ा वर्ग को 27 प्रशित आरक्षण दे रही थी।वहीं महिला आरक्षण में 33 प्रतिशत का जो प्रस्ताव संसाद में पास हुआ है। विपक्ष इसे चुनावी जुमला बता रहा है तो वह आगामी चुनाव में अपनी पार्टी से 33 प्रतिशत आरक्षण के अंतर्गत टिकट देकर महिलाओें के इस कानून का सम्मान करे। भाजपा पहले ही महिलाओं का सम्मान करती आई है और करती रहेगी।

पार्टी कार्यकर्ता सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर अगड़ा-पिछड़ा त्रिवेणी वर्ग के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ते रहें तो देश से आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष का सफूड़ा साफ हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होने वाला है, जिसमें इस चुनाव के लक्ष्य के बाद 2047 तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहकर 100 वर्ष आगे निकलेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने इस प्रशिक्षण वर्ग में आए महापौर व पार्षद गणों का आभार व्यक्त किया।

कहा कि दो दिन के लिए इस प्रशिक्षण वर्ग में सम्मलित हुए मैं आशा करता हूं आप अपने वार्डों में प्रशिक्षित होकर नए आयाम स्थापित करेंगे। आज के इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन में प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी, क्षेत्रीय महांमत्री विकास अग्रवाल, हरिओम शर्मा, प्रशिक्षण, वर्ग सयोजक मयंक गोयल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, दक्षिण विधायक व ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया आदि मौजूद रहे।

09 29

इस दौरान व्यवस्था में लगे महामंत्री महेश बाली, राजकुमार सोनकर, जिला महामंत्री हरीश चौधरी, अंकुर मुखिया, आवास व्यवस्था में विनोद चौधरी मीडिया व्यवस्था में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा सभागार सज्जा में उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, नरेंद्र उपाध्याय, रवीश अग्रवाल भोजन व्यवस्था में सुनील अग्रवाल सुनील चड्डा अंकित सिंघल वाहन व्यवस्था में रॉबिन गुर्जर सुरक्षा व्यवस्था में आयुष चपराना रवीश अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अयोध्या में बन रहा भगवान श्री राम का भव्य मंदिर

प्रशिक्षण शिविर में स्वामी केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कहा कि करीब 500 वर्षो तक मंदिर निर्माण को लेकर 77 बार संघर्ष हुए। जिसमें मंदिर निर्माण के लिए करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने बलिदान दिया। विपक्ष कहता था कि मंदिर वहीं बनाऐंगे, लेकिन तारीख नहीं बताऐंगे। आज अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण जारी है। जनवरी 2024 में मंदिर का भव्य तरीके से उद्घाटन होगा वह भी मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं,जोकि भगवान श्री राम को काल्पनिक बता रहे थे।

कश्मीर से धारा 370 हटाई

उपमुख्यमंत्री स्वामी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कश्मीर भारत का पूर्ण रूप से हिस्सा था, जिसमें विपक्ष कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग कहकर संबोधित करता था। साथ ही धारा 370 को किसी भी सूरत में नहीं हटने की बात कहकर देश की जनता को गुमराह करता चला आ रहा था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370 को हटाकर दिखाया और कश्मीर की जनता को डर एवं भय की उस गुलामी से आजादी दिलाई।

कहा जाता था कि यदि कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तो बड़ा बवाल होगा ओर खून खराबा होगा, लेकिन अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर एवं कश्मीर में धारा 370 हटाई गई, लेकिन कोई भी खून खराबा तो क्या, आज वहां पर अमन पसंद का जीवन खुलकर लोग जी रहे हैं।

पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजना

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब व अमीर की खाई को कम करने की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिसमें देश में करीब 40 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है। जिसमें गरीबों के लिए उज्वला एवं प्रधानमंत्री आवास योजना,विद्युत कनेक्सन के लिए योजना संचालित की गई हैं।

कांग्रेस-सपा सरकार में योजनाओं में भ्रष्टाचार

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस एवं प्रदेश में जब सपा की सरकार हुआ करती थी, तब देश में कहां सांप्रदायिक दंगा हो जाए। साथ ही किस योजना में कितना बड़ा घोटाला हो जाये कहा नहीं जा सकता था। जिस समय सैफई में महोत्सव चल रहा था, जिस पर करोड़ों रुपये सरकारी खजाने से खर्च किए जा रहे थे,

उस समय मुजफ्फरनगर ही नहीं कई जनपद दंगे की आग में जल रहे थे। सपा को उससे कोई लेना देना नहीं था, सपा केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती थी, जोकि जनता उनके दोहरे चरित्र को जान चुकी है। सपा-बसपा-कांग्रेस की सरकार में तुष्टिकरण एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा और भ्रष्टाचारी फल फूल रहे थे।

आपराधियों की जगह जेल में

स्वामी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज अपराधी जेल में हैं और प्रदेश की जनता भयमुक्त वातावरण में खुद को महसूस कर रही है। जिस पर पत्रकारों ने सवाल खड़े कर दिए कि अपराधी तो जेल में हैं, लेकिन आज प्रदेश में पुलिस खुद अपराधी बनती जा रही है। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए। जिसमें पुलिस निर्दोष को अपराधी बनाकर जेल में भेज रही है। जिसमें बताया कि जो बच्चा पढ़कर अफसर बनने की तैयारी कर रहा है,

उसे फर्जी तमंचा या अन्य धाराओं में बंद कर अपराधी बनाने का काम कर रही है। जैसे ही पत्रकारों ने उनसे सवाल दागे तो उन्होंने कहा कि दो चार मामले की तुलना प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी से नहीं की जाती। मामले की जांच चल रही है, फिर कोई पुलिस कर्मी हो या अपराधी उस पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी।

पत्रकार का पर्स चोरी

केशव प्रसाद मौर्य की प्रेसवार्ता के दौरान एक पत्रकार का किसी ने पर्स चोरी कर लिया। वह भी एक पत्रकार का यह मामला चर्चा का विषय बना रहा कि उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के बीच आखिर वह कौन चोर था, जिसे पुलिस का जरा भी खौफ नहीं था

कि यदि उसकी तलाशी हो गई तो उसका क्या अंजाम होगा। वह इस अंजाम से परे,एक पत्रकार का पर्स चोरी कर वहां से आराम से निकल गया। जिसके बाद पत्रकार के कुछ जरूरी कागज उस पर्स में थे, पुलिस ने उसे तहरीर देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह देकर मामले को रफा-दफा किया।

दूसरे दिन लजर नजर आई

एनएच-58 स्थित जिस रिजॉर्ट में दो दिवसीय प्रशिक्षण चला। उसमें बिना पास एवं चेकिंग के अंदर एंट्री नहीं थी। प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए,जिसमें कार्यक्रम में ज्यादा भीड़भाड़ अंदर नहीं थी। प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्यक्रम में पार्षद एवं महापौर एवं भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ अन्य भीड़ भी अंदर तक जा पहुंची। कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता दिखाई दिए पार्टी ने जिन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया था। रिजॉर्ट में प्रबंधन की तरफ से कार्यक्रम में शामिल लोगों के हिसाब से भोजन व जलपान की व्यवस्था की थी, जोकि नाकाफी दिखाई दी, कुछ लोग बिना भोजन एवं जलपान के लिए ही वहां से लौटे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img