Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

भाजपा नेता हत्याकांड: मुख्य आरोपी समेत तीन लोग हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूपी के फिरोजाबाद जिला अंतर्गत टूंडला में भाजपा नेता दयाशंकर गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी के नगला बीच निवासी व्यापारी और भाजपा नेता दयाशंकर गुप्ता को तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। वारदात शुक्रवार रात तकरीबन आठ बजे हुई, जब भाजपा नेता अपनी दुकान बंद करा रहे थे।

गोली लगने से घायल भाजपा नेता को परिजन आगरा लेकर आए थे। पहले दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में लेकर गए। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में राम रघु अस्पताल में लेकर आए। यहां भी मृत घोषित कर दिया गया। इससे परिजन आक्रोशित हो गए। सूचना पर थाना हरीपर्वत की फोर्स पहुंच गई।

बीजेपी नेता दयाशंकर गुप्ता की हत्या के मामले में तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। तीन नामजद आरोपी वीरेश तोमर, नरेंद्र तोमर, देवेंद्र तोमर को हिरासत में लिया गया है।

हत्याकांड के आरोपियों में मुख्य आरोपी वीरेश तोमर ‘मिशन योगी अगेन सीएम उत्तर प्रदेश’ का जिला अध्यक्ष है। साथ ही मुख्य राजवती इंटर कॉलेज का मालिक भी है। दूसरा मुख्य आरोपी चाचा नरेंद्र सिंह तोमर मौजूदा प्रधान पति है।

नगला बीच के दवाइयों के बड़े कारोबारी चाचा देवेंद्र सिंह तोमर प्रदेश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में जिला लेबल के पद पर मौजूद रहे है। अभी वर्तमान में सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के साथ-साथ पूर्व जिला पंचायत सपा से भी रह चुके है। प्रोपर्टी डीलिंग के बड़े कारोबारी भी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img