- ग्रामीणों ने बिजली छापेमारी टीम के साथ किया पथराव, दौड़ाया
- मारपीट, पथराव में उपखंड अधिकारी, कई कर्मचारी घायल
जनवाणी संवाददाता |
खरखौदा: विद्युत विभाग द्वारा लाइन लॉस कम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्र के गांव अलीपुर में पहुंचीं बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को ग्रामीणों ने पथराव कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसमें उपखंड अधिकारी सहित कई कर्मचारी घायल हो गए पथराव में उपखंड अधिकारी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
उपखंड अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। पीवीवीएनएल के एमडी द्वारा जिले को लाइन लॉस से मुक्ति के लिए टीम गठित कर छापामार कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता नीरज सक्सेना के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल महावीर सिंह अवर अभियंता मुकेश यादव तुषार सिंघल दिलीप गुप्ता व अन्य कर्मचारियों के साथ शुक्रवार की तड़के लोहिया नगर विद्युत उप केन्द्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव अलीपुर में पहुंचे। जैसे ही विद्युत विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की तो ग्रामवासियों ने उसका विरोध कर कार्रवाई बंद करने को कहा। परंतु टीम द्वारा कार्रवाई बंद न करने पर ग्रामीणों ने खंबे पर काम कर रहे संविदा कर्मी राजकुमार को खंबे से नीचे गिराकर मारपीट शुरू कर दी बीच-बचाव में आये उपखंड अधिकारी के साथ भी मारपीट करते उनके कपड़े तक फाड़ दिए।
उसके बाद ग्रामीणों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया। टीम को वहां से जाने बचाकर भागना पड़ा। मारपीट व पथराव में उपखंड अधिकारी महावीर सिंह व राजकुमार के अलावा अन्य कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा पथराव में विद्युत उपखंड अधिकारी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं, घायल विद्युत उपखंड अधिकारी ने अलीपुर निवासी गुलफाम व सरताज पुत्र गण वकीलू सादाब पुत्र सलीम व इरफान को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने के साथ मारपीट व पथराव कागजात फाड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, अधिशासी अभियंता नीरज सक्सेना ने बताया कि यदि पुलिस आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं करती है तो विद्युत विभाग आन्दोलन कर कार्रवाई की मांग करेगा। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
15% से कम हाईलॉस वाले क्षेत्र में मिलेगी 24 घंटे बिजली
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश के बाद बिजली विभाग द्वारा हर रोज मॉर्निंग रेड अभियान चलाया जा रहा है। जिससे विभाग को हाईलॉस को कम करते हुए विभाग को घाटे से उभारा जा सकें। यहीं नहीं जिन डिवीजन में हाईलॉस 15 प्रतिशत से नीचे आ जाएगा। उन डिवीजन को विभाग द्वारा 24 घंटे बिजली देने पर भी विचार किया जा रहा हैं, लेकिन यह जभी संभव हो पाएगा जब हाईलॉस 15 प्रतिशत से नीचे आ जाए।
दरअसल मेरठ जनपद में विभिन्न डिजीवन में हाईलोस अधिक होने की वजह से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जताते हुए हाईलोस को कम करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग की तरफ से तेजी कार्य किया जा रहा हैं। इस संबंध में मुुख्य अभियंता एसबी यादव ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार मॉर्निंग रेड अभियान के अंतर्गत बकाएदारों पर कार्रवाई की जा रही है। जिससे कि हाईलॉस को कम किया जा सकें। वहीं जिन क्षेत्रों मे हाईलॉस 15 प्रतिशत से नीचे हाईलॉस आ जाएगा। वहां पर शासनादेश होगा तो 24 घंटे बिजली व्यवस्था भी दी जा सकती हैं।
बकाएदारों, बिजली चोरी करने वालों पर हो रही कार्रवाई
बिजली विभाग की तरफ से सभी डिवीजन पर हर रोज मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें जो उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करते उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं एवं जो उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए विभाग को चूना लगा रहे हैं। उन पर भी विभाग की तरफ से खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। यहीं कारण है कि जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे थे। वह सभी अब कनेक्शन कटने के डर से बिल जमा करा रहे हैं।
लॉकडाउन में नहीं चल पाया था अभियान
कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू किया था। जिसके बाद बिजली विभाग अभियान को सक्रिय रूप से चला नहीं पाया था। इसी वजह से इस दौरान विभाग का घाटा ज्यादा बढ़ गया।
मॉर्निंग रेड अभियान में बिल जमा न करने पर 832 कनेक्शन काटे
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं प्रबंध निदेशक के निर्देश का पालन करते हुए हाईलॉस फीडरों की विद्युत चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हें। जिसमें शुक्रवार को बड़े बकाएदारों के संयोजन विच्छेदन के विशेष अभियान के अंतर्गत मेरठ टाउन में 832 कनेक्शन काटे गए। जिन पर कुल बकाया 118 लाख रुपये है।
वहीं अधिशासी अभियंता पंचम जागेश कुमार के नेतृत्व में विद्युत नगरीय वितरण खंड पंचम मेरठ के अन्तर्गत विद्युत चोरी रोकने के लिए मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। इस दौरान विनय कुमार उपखंड अधिकारी, विजीलेंस प्रभारी निरीक्षक मेरठ की टीम मौजूद रही। अभियान में 21 लोगों को विद्युत चोरी करते पाया।
सभी की प्राथमिकी रिपोर्ट एंटी थेफ्ट थाना कंकरखेड़ा मेरठ में दर्ज कराई गयी। वहीं, दूसरी ओर विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत समस्त उपकेंद्रों पर विद्युत मॉर्निंग चेकिंग एवं महा डिस्कनेक्शन अभियान सोनू रस्तोगी अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में चलाया गया।
जिसमें समस्त उपखंड अधिकारी-अवर अभियंता शामिल रहें। अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने बताया कि अभियान के समय दो कनेक्शन में विद्युत चोरी पकड़ी गई तथा 235 कनेक्शन धनराशि 31.29 लाख बकाया पर काटे गए तथा कटे हुए कनेक्शन के सापेक्ष 156 कनेक्शन 17.22 लाख धनराशि उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया।