जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शोरम में एक तेहरवी में शामिल होने पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का विरोध कर रहे किसानों व भाजपाइयों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें गांव के कई किसान घायल हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसानों को ही हिरासत में ले लिया, जिससे ग्रामीणों में रोष फैल गया और आनन-फानन में शोरम की ऐतिहासिक चौपाल में पंचायत बुलाई गई, जिसमें निर्णय के बाद हजारों किसानों ने थाने का घेराव शुरू कर दिया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान सोमवार को ऐतिहासिक गांव शौरम में राजवीर सिंह की तेहरवी में शामिल होने गए थे। जहां शामिल होने के बाद वह पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी के घर पर उसके पिताजी का हाल जानने के लिए पहुंचे थे।
बताया जाता है कि वहां से निकलते समय सामने कुछ ग्रामीण इकट्ठे थे, जिन्होंने संजीव बालियान को देखते ही किसान एकता जिंदाबाद और भाजपा मुदार्बाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारेबाजी से क्षुब्ध होकर मंत्री के साथ चल रहे ग्रामीणों और भाजपा समर्थकों की किसानों से कहासुनी शुरू हो गई, जो संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई व मारपीट भी हुई, जिसके बाद डॉक्टर संजीव बालियान तो वहां से निकल गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने लगभग दस ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों को हिरासत में लिये जाने से ग्रामीणों में रोष फैल गया और आनन-फानन में शोरम की ऐतिहासिक चौपाल में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।
पंचायत में जहां भाजपा की जमकर निंदा की गई, वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि मारपीट करने वाले भाजपाइयों के खिलाफ यदि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, तो थाने का घेराव किया जायेगा। इस निर्णय के बाद हजारों ग्रामीण शाहपुर थाने पर पहुंच गए और थाने का घेराव कर लिया।
पंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सिसौली में ऐतिहासिक पंचायत की जायेगी, जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जायेगी। पंचायत में रालोद के नेता योगराज सिंह,राजपाल बालियान , अनुज बालियान, विपिन बालिया, विरेन्द्र गोयला, सतबीर सके्रटरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
‘‘मैं एक तेहरवी में शामिल होने गया था, जहाँ कुछ रालोद कार्यकतार्ओं ने बाहर हंगामा शुरू कर दिया, जिन्हे ग्रामीणों ने भगा दिया था, पुलिस ने एक रालोद कार्यकर्ता को अपनी जीप में बैठा लिया था, जिसे उन्होंने छुड़वा दिया था , गांव में केवल रालोद समर्थकों ने हंगामा किया है, जिसका खुद ग्रामीणों ने विरोध किया है, फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है’’ -डा. संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्यमंत्री