जनवाणी संवाददाता |
पथरी: आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के मंडल उत्तर जमालपुर के कार्यकर्ताओं ने कटारपुर चौराहा लक्सर रोड स्थित बीजेपी कार्यालय पर बैठक कर 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल का विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर आपातकाल का विरोध किया।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान और मंडल अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आपातकाल भारतीय इतिहास में काला धब्बा है जिसे इंदिरा गांधी के द्वारा लगाया गया था। उस दौरान उन्होंने लोकतंत्र की गला घोटकर हत्या की थी उन्होंने मनमानी करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं पत्रकारों और समाजसेवियों को जेल में डालने का काम किया था।
इसकी भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता नकली राम सैनी, मंडल महामंत्री सोहनवीर पाल, चंद किरण सिंह, रवि पाल ,प्रवीण सैनी, नरेश कश्यप, नरेश दास, उपप्रधान डॉक्टर बालिस्टर ,अमित गोयल ,राहुल चौहान , इंद्र प्रताप सिंह चौहान ,महक सिंह चौधरी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।