Home Entertainment News Bollywood News ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’, महेश बाबू ने दिया बयान

‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’, महेश बाबू ने दिया बयान

0
‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’, महेश बाबू ने दिया बयान

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: “मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। इसलिए मैं वहां अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।” यह बात दक्षिण सुपरस्टार महेश बाबू ने सोमवार को अपने प्रोडक्शन वेंचर ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पूरे देश में तेलुगू फिल्मों के ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के साथ ही भारतीय सिनेमा के मायने बदल गए हैं।

‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान महेश बाबू कहते हैं, ‘मेरा उद्देश्य खुद को पैन इंडिया स्टार के रूप में पेश करना नहीं है, बल्कि दक्षिण की फिल्मों को देशभर में सफल बनाना है। मैं हमेशा से तेलुगू फिल्में करना चाहता था और चाहता था कि भारत भर के लोग इसे देखें। और अब जब ऐसा हो रहा है तो मैं बहुत खुश हूं। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि मेरी ताकत तेलुगू फिल्में हैं। इसने ही सभी सीमाओं को पार कर बॉलीवुड, टॉलीवुड को भारतीय सिनेमा बना दिया है।

महेश बाबू आगे कहते हैं, “मुझे हिंदी में बहुत सारे प्रस्ताव मिले। लेकिन मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। इसलिए मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। तेलुगू सिनेमा ने मुझे जो प्यार और स्टारडम दिया है, मैंने कभी उसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं यहां फिल्में बनाऊंगा और वह बड़े पैमाने पर पसंद की जाएंगी, और मेरा विश्वास अब एक वास्तविकता में बदल रहा है। मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता।”

फिल्म मेजर, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। आदिवी शेष अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए+एस मूवीज के सहयोग से किया है।