जनवाणी संवाददाता |
खतौली: गांव भूड़ पर स्थित जानसठ रोड पर मुख्य नाला चोक होने के कारण मोहल्ले में जलभराव हो गया। जिस कारण ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया। नालियों के जरिए दूषित जल लोगों के घर में भर गया। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर मोहल्ले के मुख्य द्वार पर बैनर टांग दिया।
खतौली ग्रामीण भूड़ गांव पर जानसठ रोड से मुख्य नाला गुजर रहा है। इस नाले से जानसठ रोड के व्यापारियों के अलावा पूरे गांव की जल निकासी जुड़ी हुई है। पिछले एक सप्ताह से नाले की सफाई भी हो रही है। मगर पर्याप्त रूप से सफाई ना होने के कारण नाला जगह-जगह से चोक हो गया। जिस कारण जानसठ रोड के हुमायूं मोहल्ले में जलभराव हो गया। जलभराव होने से मोहल्ले ग्रामीणों का आवागमन रुक गया।
उक्त समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर अधिकारियों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था बनाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार को शब–ए-बरात का त्योहार है, जबकि सोमवार को होली का पर्व है। मगर मोहल्ले में गंदा पानी भरने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
जलभराव की समस्या को लेकर मोहल्ले के मुख्य द्वार पर लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर बैनर टांग दिया। जिसमें साफ लिखा कि कोई भी प्रत्याशी उनके मोहल्ले में वोट मांगने न आए। वो किसी प्रतियाशी को वोट नही देंगे। ग्रामीणों की समस्या की जानकारी होते ही पंचायत चुनाव लड़ रहे नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।