- संपत्ति विवाद में बहन की हत्या कर शव नाले में फेंका था
जनवाणी संवाददाता |
गढ़ीपुख्ता: गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल में 10 जून की शाम को एक महिला का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। गांव निवासी जगरोशन ने शव के बारे में पुलिस को सूचना दी थी। उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। बाद में कांधला थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर निवासी मिथलेश ने मृतका की शिनाख्त अपनी छोटी बहन लोकेश उर्फ सिमरन (35) के रूप में की थी।
मिथलेश ने बताया था कि उसकी बहन सिमरन चार जून से लापता था और उसकी तलाश जारी थी। बाद में 12 जून को मिथलेश ने गढ़ीपुख्ता थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई सतबीर ने ही उसकी बहन सिमरन की हत्या की है। सतबीर दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है जबकि सिमरन अविवाहिता होने के चलते अपने गांव में ही रहती थी। सतबीर का अपनी बहन सिमरन से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
चार जून को सतबीर दिल्ली से गांव में आया हुआ था और उस दिन भी उनका विवाद हुआ था। उधर, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं 13 जून को पुलिस ने हत्यारोबी सतबीर और उसके साथी सन्तू मान सिंह निवासी गांव भैंसवाल को गिरफ्तार कर लिया। सतबीर ने बताया कि उन्होंने ईंट से पीट-पीटकर सिमरन की हत्या करने के बाद शव बोरे में डालकर साइकिल से ले जाकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त साइकिल, प्लास्टिक बोरा व ईंट भी बरामद कर ली है। सोमवार को हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।