- नामी कंपनी के सीमेंट के बोरों के साथ आरोपी गिरफ्तार
- थाने से 150 मीटर की दूरी पर बंद मकान में चल रही थी फैक्ट्री
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: रविवार की शाम को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कांधला कस्बे के कैराना रोड स्थित मोहल्ला रामनगर में एक बंद मकान में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चल रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंद मकान की घेराबंदी करते हुए वहां मौजूद एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने वहां से एक नामी कंपनी के 40 बोरे सीमेंट बरामद किए। साथ ही वहां से सीमेंट के खाली बोरे व रेपर भी बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह रिजेक्ट सीमेंट को लाकर उसको पीसकर नामी कंपनी के सीमेंट में मिलाकर उन्हें वैसे ही पैक करके सप्लाई करने का काम करता है। वह इस कार्रू को काफी समय से कांधला में रहकर रहा है। आरोपी ने अपना नाम बिलाल निवासी कैराना बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1