Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

पहले प्रधान के घर की चौखट पर आकर रूक जाती थी योजना: पटेल

  • ग्राम जलालापुर में विकास कार्यों की समीक्ष्द्वाा और जन चौपाल आयोजित

जनावणी संवाददाता |

शामली: उप्र के प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग राज्यमंत्री आशीष पटेल एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक शामली के ग्राम जलालपुर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 226.07 लाख की पेयजल योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

शनिवार की देर शाम प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग राज्यमंत्री आशीष पटेल ने ग्राम जलालपुर में योजना का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी एवं ग्राम प्रधान से पेयजल योजना के कार्यों की गुणवत्ता उच्च कोटि की होनी चाहिए। ग्राम जलालपुर में विकास कार्यों की समीक्षा एवं जन चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने गांव की विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।

राज्यमंत्री आशीष पटेल ने जन चौपाल में बताया कि उनके आने का उद्देश्य यही है कि 2014 में प्रधानमंत्री ने गरीबों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजना चलाई जिनको प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा धरातल पर उतारने का कार्य किया। पहले योजना जिला मुख्यालय से ब्लॉक मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय से ग्राम प्रधानजी के दरवाजे पर जाकर रुक जाती थी। परंतु अब ऐसा नहीं है, हर पात्र को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

राज्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए योजनाओं के लाभ मिलने और रिश्वत तो नहीं लेने के बारे में पड़ताल की। मंत्री ने गांव की बुजुर्ग महिला से राशन मिलने के बारे में भी पूछा।

इसके अलावा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने जन चौपाल में महिलाओं की अधिकता संख्या को देखकर प्रशंसा व्यक्ति। राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के 08 वर्ष पूरे हो चुके हैं। पहले सरकारों में किसी का बैंक अकाउंट भी नहीं खुला और लोग वोट लेने आ जाते थे।

उन्होंने कहा कि पहले लोग सिर्फ राजनीति करते थे काम नहीं किया। जन चौपाल को सांसद कैराना प्रदीप चौधरी व एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम से पूर्व राज्यमंत्री आशीष पटेल और राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने स्कूल परिसर में हरिशंकरी का पौधारोपण भी किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img