Friday, March 21, 2025
- Advertisement -

रिश्तों का खून: पांच बिस्सा जमीन के विवाद में भाई ने भाई की ली जान

जनवाणी संवाददाता |

बड़गांव: क्षेत्र के गांव महेशपुर में पाच बिस्से जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे दो सगे भाईयों के बीच विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को लाठी ड़न्ड़ो व ईटों से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से हत्यारोपी मौके से फरार हो गये है।

थाना बड़गांव प्रभारी निरीक्षक रनवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव बीते छह दिसंबर को दो सगे भाई तेगसिंह व पप्पू उर्फ दलसिंह पुत्रगण महीपाल सिंह के बीच सवा बीघा जमीन को लेकर कुछ कहासुनी के बाद लाठी व ईटों से मारपीट हो गई थी।

जिसमें तेगसिंह को छाती में काफी गुम चोटे आ गई। इसके बाद परिजन तेगसिंह को घायल अवस्था में उपचार के लिए देवबंद एक चिकित्सक के पास लेकर गये जहां उपचार के चलते तीसरे दिन बुधवार की रात तेगसिंह की मौत हो गई।

मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे प्रवीन ने अपने ही चाचा पप्पू उर्फ दलसिंह पुत्र महीपाल सिंह व गौरव, सौरव सहित चार के खिलाफ मारपीट के चलते पिता की मौत होने का आरोप लगाकर थाने पर तहरीर दी है।

उधर थाना प्रभारी रनवीर सिंह का कहना है कि मारपीट वाले दिन शिकायत के बाद चारों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई थी अब पीड़ित की मौत होने के बाद तहरीर मिलने के बाद मामले को हत्या में तरमीम किया जायेगा। उधर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार दबिशें दी जा चुकी है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

क्या है पूरा मामला ?

मृतक तेगसिंह की मां राजवती के नाम सवा बीघा जमीन थी। मृतक तेगसिंह पांच भाईयों मे दूसरे नम्बर के भाई थे। सबसे बड़े राजकुमार, तीसरे पप्पू उर्फ दल सिंह, चौथे जयकुमार, पाचवें सहेन्द्र है।

गत वर्ष मां की मौत के बाद सवा बीघा जमीन पांच- पांच बिस्से पांचों भाई के हिस्से में आगई। लेकिन आरोप है कि पप्पू उर्फ दलसिंह उस जमीन को अकेला ही बोता आ रहा था।

तेगसिंह लगातार अपने भाईयों से उक्त पांच बिस्से जमीन के बटवारा करने बात कहता रहता था। विवाद होने के बाद कुल पांच बिस्से जमीन का यह टुकड़ा तेगसिंह की मौत का कारण बना।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img