जनवाणी संवाददाता |
नूरपूर: शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती के जन्मदिन पर नूरपूर विधानसभा प्रभारी हाजी जियाउद्दीन अंसारी के स्योहारा रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में 500 जरूरतमंद गरीब लोगों को कम्बलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि गरीब व कमजोर लोगों की मदद करने में बहुत सूकून मिलता है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कमजोर वर्ग के लोगों की अधिक से अधिक सहायता करनी चाहिए।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में बसपा जिला उपाध्यक्ष इसरार नबी,जिला सचिव डॉ शमशाद अली, मण्डल कोर्डिनेटर काके सिंह रवि,पूर्व प्रधान परम सिंह,बलवंत सिंह, नईम अंसारी, सूरज सिंह, सन्तोष कुमार, शिव चरण सिंह तथा सभासद असलम मलिक आदि मौजूद रहे।